newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election Opinion Poll: मतदान से चार दिन पहले आये सर्वे को देख TMC की उड़ जाएगी नींद, BJP को मिल रही इतनी सीटें

Bengal Election Opinion Poll: एक महीने पहले टीएमसी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था लेकिन इस बार के सर्वे में बीजेपी और टीएमसी के बीच फासला काफी कम हो गया है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च से शुरू होगा। ऐसे में ABP-सीएनएस की तरफ से किये ओपिनियन पोल से TMC को थोड़ा झटका जरुर लग सकता है। दरअसल कुछ दिन पहले तक टीएमसी को लेकर माना जा रहा था कि उसे राज्य चुनाव में बहुमत मिल सकता है। लेकिन अब आए नए ओपिनियन पोल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है।  बता दें कि एबीपी के सर्वे में एक महीने पहले टीएमसी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन इस बार के सर्वे में बीजेपी और टीएमसी के बीच फासला काफी कम हो गया है। माना जा रहा है कि भाजपा भी बाजी पलट सकती है।

Amit Shah Mamta Banerjee

इस ओपिनियन पोल के मुताबिक टीएमसी को विधानसभा चुनाव में 136 से 146 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी की बात करें तो उसे 130 से 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। बता दें कि बंगाल विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं और किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 148 तक पहुंचना जरुरी है। ऐसे में एबीपी-सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक कांग्रेस-लेफ्ट-आईएसएफ अलायंस को 14 से 18 और अन्य को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं।

उत्तर बंगाल में बीजेपी को फायदा

उत्तर बंगाल में बीजेपी की स्थिति अच्छी दिखाई दे रही है। ऐसे में साफ लग रहा है कि, भाजपा इस क्षेत्र में बाजी मार सकती है। बता दें कि यहां की 56 में से भाजपा को 36-40 सीटें मिल सकती हैं। वहीं TMC को उत्तर बंगाल में झटका लगता दिख रहा है। उसे सिर्फ 11 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस-लेफ्ट को इस सर्वे के अनुसार उत्तर बंगाल में 2-4 जबकि अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं।

BJP TMC

वहीं ग्रेटर कोलकाता में टीएमसी की हालत की बात करें तो ओपिनियन पोल के मुताबिक  TMC को यहां फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस इलाके की 35 विधानसभा सीटों में से टीएमसी को 18-24 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी को 11-17, तो कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का यहां खाता भी नहीं खुलने का अनुमान लगाया गया है।

दक्षिण-पूर्व बंगाल

दक्षिण-पूर्व बंगाल की 84 विधानसभा सीटों पर भी टीएमसी को अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है। एबीपी सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक यहां TMC को 55-59, बीजेपी को 15-19 सीटें और कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं दक्षिण-पश्चिम बंगाल में बीजेपी को टीएमसी पर बढ़त का अनुमान है। इस इलाके में विधानसभा की 119 सीटों में से एबीपी-CNX के सर्वे के मुताबिक टीएमसी को 48 से 52 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी 64 से 68 सीटें जीत सकती है। जबकि लेफ्ट और कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं।