newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi: गोरखपुर के व्यापारियों ने सीएम योगी को भेंट की चांदी की बुलडोजर

बीजेपी के सियासी सूरमा कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं पर निशाना साधने के लिए करने लगे थे। बीजेपी की चुनावी रैलियों तक में बुलडोजर का जिक्र किया जा रहा था। यही नहीं, चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी को बुलडोजर बाबा के नाम पुकारा जाने लगा था।

नई दिल्ली। यूं तो अल्फाजों की दुनिया में बेशुमार ऐसे अल्फाज हैं, जिनके बारे में आप लिखते होंगे। पढ़ते होंगे। बोलते होंगे। या किसी से बुलवाते होंगे। लेकिन कुछ ऐसे अल्फाज होते हैं जो इतिहास रच जाया करते हैं। बीते दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी एक ऐसा ही शब्द था जिसकी चर्चा अपने चरम पर थी। जिसको देखो उसी की जुबां पर इस शब्द का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा था। यह कहना गलत नहीं होगा कि बीजेपी इसी शब्द के सहारे सूबे में अपनी जबरदस्त वापसी कर पाई है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप किस शब्द के संदर्भ में ये लंबी चौड़ी भूमिका रचाए जा रहे हैं, तो आपको बताते चलें कि हम बुलडोजर शब्द के बारे में बात कर रहे हैं।

cm yogi election

आपको तो पता ही है कि किस तरह बुलडोजर शब्द का जिक्र बीजेपी के सियासी सूरमा कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं पर निशाना साधने के लिए करने लगे थे। बीजेपी की चुनावी रैलियों तक में बुलडोजर का जिक्र किया जा रहा था। यही नहीं, चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी को बुलडोजर बाबा के नाम पुकारा जाने लगा था। बुलडोजर मानो बुलडोजर नहीं, बल्कि चुनाव का प्रतीक बन गया हो। बहरहाल, अब जो भी हो, सीएम योगी दोबारा सूबे में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो चुके हैं, लेकिन अब आप इतना सब कुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर वो सब तो ठीक है, लेकिन आज आखिर एकाएक क्यों बुलडोजर के नाम भला इबारतों की दरिया क्यों बहाई जा रही है। माजरा क्या है। जरा खुलकर बताएंगे।

तो माजरा यह है कि आज यानी की रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर के व्यापारियों ने चांदी की बुलडोजर भेंट की है। व्यापारियों ने सीएम को यह बुलडोजर विकास के प्रतीक के रूप में भेंट की है। अवैध कारोबारियों का फलीभूत करने की चाह रखने वाले लोगों पर कुठाराघात करने के ध्येय से भेंट की है। आर्थिक प्रगति के प्रतीक के रूप में भेंट की है। बता दें कि व्यापारियों ने सीएम योगी को भेंट की बुलडोजर की यह तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।