newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी निलंबन की रिपोर्ट, क्या बढ़ जाएंगी गौरव सिंह की मुश्किलें?

Himachal : एसपी अधिकारी गौरव सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि निलंबित किए जाने के बाद सरकार को 45 दिन के अंदर आरोपी अफसर को चार्जशीट देनी होती है। इस अवधि में चार्जशीट न करने पर निलंबन वापस कर दिया जाता है।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड मामले में केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। जिसमें गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को निलंबित करने की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि यदि मंत्रालय इस निलंबन को कन्फर्म कर देता है तो एसपी अधिकारी गौरव सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि निलंबित किए जाने के बाद सरकार को 45 दिन के अंदर आरोपी अफसर को चार्जशीट देनी होती है। इस अवधि में चार्जशीट न करने पर निलंबन वापस कर दिया जाता है।

CM Jairam Thakur

बलवंत सिंह पर होगी कार्रवाई

राज्य सरकार ने केंद्र को इस बात की जानकारी दे दी है, वहीं कहा जा रहा है कि यदि गृह मंत्रालय इस निलंबन को कन्फर्म कर देता है तो इसके बाद भी आरोपी अधिकारी न सिर्फ निलंबित रहेगा बल्कि सरकार पर भी 45 दिन में चार्जशीट देने की बाध्यता नहीं रहती। सामने आई खबरों के मुताबिक तो सरकार के स्तर पर अब यह पेच फंसा है कि यदि गौरव का निलंबन जारी रहता है, तो मुख्यमंत्री के करीबी बताए जाने वाले उनके पूर्व पीएसओ बलवंत सिंह पर अफसर को लात मारने के आरोप पर भी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ जाएगा। फिलहाल, राज्य सरकार ने कागजी कार्रवाई करते हुए गौरव सिंह के निलंबन की जानकारी केंद्र सरकार को भेज दी है।

nitin gadkari

क्या है मामला

दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू में दौरे पर गए थे। इस दौरान गौरव सिंह ने एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा बृजेश सूद को थप्पड़ मार दिया था। तो वहीं बलवंत सिंह ने भी गौरव सिंह को लातें मारी थीं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद सरकार ने गौरव और बलवंत को निलंबित कर तीनों को पुलिस मुख्यालय और मंडी आईजी रेंज कार्यालय में अटैच किया था। वहीं इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे।