
गांधीनगर। गुजरात में आज नई सरकार शपथ लेगी। सीएम के तौर पर एक बार फिर भूपेंद्र भाई पटेल सत्ता संभालेंगे। भूपेंद्र पटेल के साथ कई और मंत्री भी शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक इन लोगों को रविवार रात ही फोन कर शपथ के बारे में बता दिया जा चुका है। शपथग्रहण दोपहर 2 बजे नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड पर होगा। इसके साथ ही बीजेपी गुजरात की सत्ता में 27 साल का लंबा सफर तय कर इससे आगे की राह पर चलेगी। शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं।
बीजेपी ने हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पिछली बार बीजेपी सिर्फ 99 सीटें ही जीत सकी थी। ऐसे में गुजरात की जनता ने बीजेपी के शासन के प्रति ज्यादा भरोसा इस बार जताया है। खैर, अब बात मंत्रियों की कर लेते हैं। भूपेंद्र पटेल सरकार में 16 के करीब मंत्री बनाए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक हर्ष सांघवी, रमन पाटकर, शंकर चौधरी, रमनलाल वोरा, कनु देसाई, राघवजी पटेल और ऋषिकेश पटेल को मंत्री बनाने की तैयारी है। इनके अलावा रिवाबा जडेजा, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को भी मंत्री पद सौंपा जा सकता है। इस बार किसी को डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी अभी नहीं लग रही है।
Landed in Ahmedabad to a very warm welcome by the people. Tomorrow, will be attending the oath taking ceremony of the new Gujarat Government. pic.twitter.com/CxxJH6xyQl
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी की इस जीत और भूपेंद्र पटेल सरकार के शपथग्रहण से कितने उत्साहित हैं, ये इसी से पता चलता है कि वो बीती रात ही गांधीनगर पहुंच गए। महाराष्ट्र और गोवा में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए मोदी सीधे वहां से गांधीनगर पहुंचे। उन्होंने अहमदाबाद में सड़क किनारे खड़ी भीड़ के सामने रोड-शो भी किया। पीएम मोदी ने अपने अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी भी ट्विटर के जरिए साझा की। जिसके शब्द ही बता रहे हैं कि वो उत्साह से कितने लबरेज हैं।