newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Muslim League Jammu Kashmir: मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को ‘आतंकी संगठन’ किया घोषित, गृह मंत्री का ऐलान

Muslim League Jammu Kashmir: अब इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा कदम उठाया है । जी हां… आपको बता दें कि उन्होंने ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है। यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं।

नई दिल्ली। आप चाहे कितने भी बड़े तुर्रमा-खां क्यों ना हो, लेकिन अगर किसी आतंकी गिरोह में सक्रिय पाए गए, तो आपके खिलाफ ऐसी विधिक कार्रवाई होगी जिसके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा। जी हां… पिछले कुछ वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ इसी सिद्धांत के तहत काम कर रही है। इसी रणनीति के तहत जम्मू-कश्मीर में अब तक कई आतंकियों के दुर्ग को नेस्तनाबूत किया जा चुका है। केंद्र की मोदी सरकार यह कसम खा चुकी है कि जब तक घाटी में शांति की बयार नहीं बहती है, तब तक वो चैन से बैठने वाली नहीं है। इसी ध्येय के साथ तो साल 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को सरकार की ओर से निरस्त किया गया था, जिसके बाद कुछ सियासी नुमाइंदों को मिर्ची लग गई, तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अफसोस कोर्ट ने केंद्र के पक्ष में फैसले पर मुहर लगाकर ऐसे सभी सियासी नुमाइंदों की बोलती बंद कर दी, जो कि धारा 370 को निरस्त किए जाने पर हाय-तौबा मचा रहे थे।


अब इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने के मकसद से बड़ा कदम उठाया है। जी हां… आपको बता दें कि उन्होंने ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है। यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं। आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं। इसके साथ ही गृह मंत्री ने अपने पोस्ट में कहा है कि सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।

वहीं, सरकार की पूरी कोशिश घाटी में शांति स्थापित करने की दिशा में जारी है, लेकिन इस बीच कुछ शरारती तत्व जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में तुले हुए हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों राजौरी में आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया था, जिसमें तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे और दो घायल हो गए थे। हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उपचार के दौरान घायल जवानों को भी मृत घोषित कर दिया था। इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजौरी पहुंचे हैं, जहां पूरी सुरक्षात्मक स्थिति की समीक्षा करेंगे और आलाधिकारियों से वार्ता करेंगे कि आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाने हैं।