newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जहांगीरपुरी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 3 और आरोपी

बहरहाल, अभी जो तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, उनमें से जलील का नाम का आरोपी हाथ में तमंचा लहराते हुए नजर आया था। सीसीटीवी कैमेर के वायरल होते वीडियो के जरिए ही जलील को चिन्हित किया गया है। जलील के अलावा तबरेज और अनाबुल का भी हिंसा को भड़काने में हाथ रहा है।

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे 3 आरोपी चढ़े हैं। इन तीनों को ही हिरासत में भेज दिया गया है। इन पर  आरोप है कि इन्होंने दंगे को भड़काने की कोशिश की थी। बता दें कि इससे पहले भी कई आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। अब ऐसे में आगे चलकर और कितने ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं। यह फिलहाल कह पाना मुश्किल है। लेकिन पुलिस के रूख से साफ जाहिर होता है कि अभी आगामी  दिनों में पुलिस जांच के दौरान लोग हत्थे चढ़ने वाले हैं।

जहांगीरपुरी हिंसा: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, कोर्ट की निगरानी में जांच की  मांग - India News In Hindi

बहरहाल, अभी जो तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, उनमें से जलील का नाम का आरोपी हाथ में तमंचा लहराते हुए नजर आया था। सीसीटीवी कैमेर के वायरल होते वीडियो के जरिए ही जलील को चिन्हित किया गया है। जलील के अलावा तबरेज और अनाबुल का भी हिंसा को भड़काने में हाथ रहा है। इनकी हिंसा को भड़काने में अहम रही थी। फिलहाल इन तीनों ही आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा मामले में  दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

Jahangirpuri Violence Aslam Mother Said Her Son Is Innocent The Local  People Also Angry ANN | जहांगीरपुरी हिंसा में असलम की गिरफ्तारी पर मां  बोली- बेटा बेकसूर, स्थानीय लोगों में भी है

जिसमें जफर और बाबाउद्दीन का नाम भी शामिल है। बहरहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों रामजन्म उत्सव पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा भड़काने की कोशिश की थी। जिसे हिंसा गहरी हो गई थी और देखते ही देखते यह पूरा मसला सांप्रदायिक हो गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मसले की जांच कर रही है। अब तक जितने भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं, उन सब के खिलाफ जांच का सिलसिला जारी है।