newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tejinder Singh Bittu Joins BJP : बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस को लेकर क्या बोले तेजिन्दर सिंह बिट्टू, कौन सी तिकड़ी का किया जिक्र, जानिए

Tejinder Singh Bittu & Karamjeet Kaur Joins BJP : तेजिंदर सिंह बिट्टू ने आज सुबह ही एआईसीसी सचिव, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी पद और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं पूर्व कांग्रेस नेत्री करमजीत कौर ने भी आज बीजेपी ज्वाइन कर ली।

नई दिल्ली। कांग्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ तो बीजेपी पहले ही कांग्रेस की पूर्व सरकारों में घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस के नेता खुद उलाहना देते हुए पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के पंजाब में बड़े और कद्दावर नेता माने जाने वाले तेजिंदर सिंह बिट्टू और पूर्व कांग्रेस नेत्री करमजीत कौर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। तेजिंदर सिंह बिट्टू ने आज सुबह ही एआईसीसी सचिव, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी पद और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी में शामिल होने के बाद तजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि आज मैं बहुत भावुक हूं, मैंने लगभग 35 साल कांग्रेस पार्टी में बिताए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों से भटक गई है। उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता। पंजाब की भलाई के लिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं। तेजिंदर सिंह बिट्टू ने आज सुबह ही एआईसीसी सचिव, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी पद और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद अब औपराचिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने दिल्ली में तेजिंदर सिंह बिट्टू को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

बिट्टू ने कहा कि मैं पीएचडी होल्डर हूं, मैंने लॉ की पढ़ाई भी की है, मैंने स्टडी किया है और मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि आज अगर सही मायने में कोई विकल्प है जो पंजाब का भला कोई कर सकता है तो वो बीजेपी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की तिकड़ी ही पंजाब और यहां के लोगों का भला कर सकती है। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत‍ृत्व पर भरोसा करते हुए केंद्र में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनवाने का आह्वान किया।