चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट स्थित स्थानीय कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव फराज खान और 3 अन्य लोगों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं। इन सभी पर कर्वी कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक जिन अन्य लोगों की संपत्ति कुर्क के आदेश कोर्ट ने दिए हैं, उनमें चित्रकूट जेल में कैंटीन चलाने वाले नवनीत सचान, नियाज अंसारी, शाहबाज आलम खान भी हैं। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत बानो की अवैध तरीके से मुलाकात कराई।
ये मामला 10 फरवरी 2023 का है। इस तारीख को चित्रकूट के तब डीएम रहे अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने जिला जेल में छापा मारा था। वहां पता चला था कि अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निकहत बानो की अवैध तरीके से मुलाकात कराई जा रही थी। यहां तक कि अब्बास अंसारी के साथ उसकी पत्नी रह भी रही थी। छानबीन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव फराज खान और अन्य का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने निकहत बानो समेत सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपियों में निजाय अंसारी गाजीपुर जिले का और शाहबाज आलम खान वाराणसी का निवासी है।
डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। कोर्ट ने इस आधार पर जमानत दी कि वो महिला है और उसका 1 साल का बच्चा भी है। अब कोर्ट के आदेश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव फराज खान समेत 4 आरोपियों की संपत्ति कुर्की से इनको बड़ा झटका लगा है। साथ ही इस मामले की एक बार फिर से गूंज सुनाई देने के आसार भी हैं। यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उप चुनाव होने हैं। इन उप चुनाव में बीजेपी इस मामले को उठाकर भी समाजवादी पार्टी को घेर सकती है। इन दोनों पार्टियों के बीच ही यूपी विधानसभा उप चुनाव में मुख्य तौर पर मुकाबला है।