newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार को तगड़ा झटका, बवाना से AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल हुए

Delhi: आम आदमी पार्टी को साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पवन सहरावत का आक्रामक रुख देखने को मिला। पवन सहरावत ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी में बढ़ रहे भ्रष्टाचार की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।

नई दिल्ली। MCD चुनाव से पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार को तगड़ा झटका लगा है। बता दें, बवाना से AAP पार्षद पवन सहरावत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। MCD चुनाव से पहले पवन सहरावत का BJP में शामिल होना AAP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आज शुक्रवार सुबह पवन सहरावत ने BJP का दामन थाम लिया।

Aam Aadmi Party's Bawana councillor Pawan Sehrawat.

पवन सहरावत ने लगाए हैं AAP पर गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी को साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पवन सहरावत का आक्रामक रुख देखने को मिला। पवन सहरावत ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी में बढ़ रहे भ्रष्टाचार की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।

बता दें, बीते 22 फरवरी को दिल्ली एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव के चुनाव हुआ था जिसमें आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई। भारी बवाल के बीच हुए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। इस चुनाव में जहां दिल्ली नगर निगम में मेयर के पद पर शैली ओबेरॉय को जीत हासिल हुई। तो वहीं, डिप्टी मेयर पद पर AAP के मोहम्मद इकबाल ने जीत हासिल की। शैली ओबेरॉय ने भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को और डिप्टी मेयर पद बने AAP के मोहम्मद इकबाल ने भाजपा उम्मीदवार कमल बागड़ी को हराया।

Aaley Muhammad Iqbal and Shelly

सदन में AAP पार्षद को मारा था थप्पड़

बीते दिन 23 फरवरी को सदन के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद, भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।