newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Assembly Election 1st Phase: मणिपुर विधानसभा के लिए आज पहले दौर की वोटिंग, CM बीरेन सिंह समेत कई दिग्गज मैदान में

चुनाव आयोग और पुलिस के मुताबिक मणिपुर के क्षेत्रीगांव सीट से मैदान में उतरे जेडीयू के उम्मीदवार वहंगबाम रोजित सिंह को शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली तब मारी गई, जब रोजित पार्टी के लोगों के साथ चुनाव प्रचार करके घर लौट रहे थे।

इंफाल। मणिपुर विधानसभा के लिए आज पहले दौर की वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चलेगी। पहले मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने बाद में तारीखों को बदल दिया। अब आज और फिर 5 मार्च को मणिपुर में दूसरे दौर का चुनाव होगा। मणिपुर विधानसभा में कुल 60 सीट हैं। इनमें से 38 सीट के लिए आज वोटिंग हो रही है। पहले दौर में इन सीटों पर 15 महिलाओं समेत 173 प्रत्याशी हैं। वोटिंग के लिए 1721 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और 9895 कर्मचारी यहां तैनात किए गए हैं। सुरक्षाबलों की भी बड़ी तादाद तैनात की गई है, क्योंकि मणिपुर काफी अशांत इलाका है।

N Biren singh

चुनाव आयोग के मुताबिक मणिपुर में आज मतदान के पहले दौर में 1222713 वोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 629276 महिला वोटर भी हैं। इस दौर में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें सीएम और बीजेपी के उम्मीदवार एन. बीरेन सिंह, उनके मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह, एनपीपी के उम्मीदवार और डिप्टी सीएम युमनाम जयकुमार सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता थोकचोम सत्यव्रत सिंह, कांग्रेस के रतनकुमार सिंह और लोकेश्वर सिंह हैं। वोटिंग के दौरान हिंसा को रोकने के लिए हर तरह की व्यवस्था भी की गई है। हालांकि, मतदान से ठीक पहले हिंसा की एक घटना हुई है।

bjp will win in manipur

चुनाव आयोग और पुलिस के मुताबिक मणिपुर के क्षेत्रीगांव सीट से मैदान में उतरे जेडीयू के उम्मीदवार वहंगबाम रोजित सिंह को शनिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली तब मारी गई, जब रोजित पार्टी के लोगों के साथ चुनाव प्रचार करके घर लौट रहे थे। रोजित को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत स्थिर है। दूसरी तरफ, सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए इंफाल के पूर्वी जिले में तलाशी अभियान चला रखा है। एक अन्य घटना में शनिवार रात चूड़चंदपुर जिले के गंगपीमुअल गांव में एक घर में बम फटने से बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए।