newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish sisodia: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज, हाईकोर्ट जाने को कहा

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर हुई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पांच दिन के लिए हिरासत में भेजने के निर्देश के बाद डिप्टी सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की। …

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर हुई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पांच दिन के लिए हिरासत में भेजने के निर्देश के बाद डिप्टी सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका में सीबीआई द्वारा हिरासत में भेजने के फैसले को गलत बताया। इसके साथ ही सिसोदिया ने सीबीआई के उन आरोप को भी निराधार बताया है, जिसमें कहा गया है कि वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को आठ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, उन्होंने पूछताछ से पहले ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त कर दी थी।

यहां तक की सीएम केजरीवाल ने भी एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की बात कह दी थी और रविवार को हुआ भी यही। वहीं सोमवार को सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिनों तक के लिए रिमांड पर भेज दिया था। जिसके विरोध में अब सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उधर, सीबीआई ने सिसोदिया पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। जांच एजेंसी ने सिसोदिया पर कई मोबाइल फोन को बदलने का आरोप लगाया है, लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि मोबाइल बदलने को सबूतों को नष्ट करने के रूप में नहीं देखा जा सकता है।

सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका 

वहीं, अब खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने सिसोदिया को हाईकोर्ट जाने के लिए  कहा है। कोर्ट ने कहा कि आप एकदम से सुप्रीम कोर्ट कैसे आ गए ? आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए।  इसे सिसोदिया के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है। उधर, सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि वो इस पूरे मसले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट जाएंगे।

लेकिन, सिसोदिया को इस कानूनी पचड़े से बचाने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट जाने का ऐलान कर दिया है। उधर, इस पूरे मसले को लेकर राजनीतिक दंगल भी जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।