newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Granade Siezure: दिल्ली में बड़े हमले की साजिश का पर्दाफाश, भलस्वा डेयरी में घर से ग्रेनेड समेत हथियार बरामद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भलस्वा डेयरी के इस घर में करीब 2 घंटे तक छापा जारी रहा। घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। इस तलाशी में ग्रेनेड और हथियार मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक नौशाद और जगजीत सिंह किसी बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहे थे। गुरुवार को ही दोनों को जहांगीरपुरी से पकड़ा गया था।

नई दिल्ली। देशविरोधी गतिविधियों में शामिल नौशाद और जगजीत सिंह की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी इलाके में एक घर पर छापा मारा। इस छापे में हैंड ग्रेनेड और कुछ हथियार मिलने की खबर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बड़ी वारदात करने के लिए हथियार रखे गए थे। नौशाद और जगजीत सिंह को जहांगीरपुरी इलाके से स्पेशल सेल ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। भलस्वा डेयरी के एक घर को आज सुबह पुलिस ने घेर लिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग तमाम चर्चा करने लगे। एक घर में घुसकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तलाशी ली। काफी देर तक तलाशी का काम जारी रखा।

delhi police

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भलस्वा डेयरी के इस घर में करीब 2 घंटे तक छापा जारी रहा। घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। इस तलाशी में ग्रेनेड और हथियार मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक नौशाद और जगजीत सिंह किसी बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहे थे। गुरुवार को ही दोनों को जहांगीरपुरी से पकड़ा गया था। कोर्ट ने उनको पुलिस कस्टडी में भेजा है। जहां उनसे सख्ती से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि नौशाद और जगजीत ने ही भलस्वा डेयरी के घर में हथियार रखे होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सुबह ही पुलिस ने छापा मार दिया।

delhi police 1

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौशाद और जगजीत के पास से भी हथियार वगैरा बरामद किए गए थे। दिल्ली में सीएए विरोधी हिंसा के दौरान भी बड़ी तादाद में उपद्रवियों ने पिस्टल वगैरा का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद से ही दिल्ली में बड़े पैमाने पर हथियार होने की बात कही जा रही थी। अब ग्रेनेड वगैरा बरामद होने से साफ है कि देश की राजधानी में राष्ट्रविरोधी ताकतों ने काफी पैठ बना ली है। इस पैठ को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस जी-जान से एक्शन में जुटी है।