newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Land For Job Scam: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए अहम दिन, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आज है सुनवाई

ये मामला उस वक्त का है, जब लालू यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव ने अपने और परिवार के लोगों के नाम लोगों से जमीन लिखवा ली और उनको रेलवे में नौकरी दिला दी। लालू और तेजस्वी समेत उनके परिवार के लोगों ने घोटाला होने के आरोपों को गलत बताया है।

नई दिल्ली। जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने के कथित घोटाले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआई ने इस केस की जांच की है और कोर्ट में नई चार्जशीट दाखिल की है। नई चार्जशीट में सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है। इससे पहले सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया था। सीबीआई का आरोप है कि ये पूरा मामला 600 करोड़ का है। तेजस्वी यादव खुद को आरोपी बनाए जाने पर लगातार कह रहे हैं कि बीजेपी विरोधी गठबंधन का हिस्सा होने की वजह से उनको फंसाया गया है।

rouse avenue court

वहीं, सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापों के बाद आरोप लगाया है कि उसके पास सबूत हैं कि तेजस्वी को भी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में लाभ मिला। दिल्ली की एक संपत्ति के बारे में सीबीआई का कहना है कि करोड़ों की कीमत की ये कोठी है, लेकिन तेजस्वी ने इसे कुछ लाख में ही खरीदना बताया है। इसी तरह सीबीआई ने जमीन देकर नौकरी हासिल करने वालों के बयान भी दर्ज किए हैं। कुल मिलाकर सीबीआई का दावा है कि इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार समेत रेलवे के कई अफसरों के खिलाफ उसके पास अकाट्य सबूत हैं।

lalu yadav rabri devi misa bharti
लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती।

ये मामला उस वक्त का है, जब लालू यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव ने अपने और परिवार के लोगों के नाम लोगों से जमीन लिखवा ली और उनको रेलवे में नौकरी दिला दी। लालू यादव ने इन आरोपों को हमेशा गलत बताया है, लेकिन सीबीआई ने बरामद दस्तावेजों और गवाहों के बयान के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। अब इस मामले में तेजस्वी यादव भी घिरे हैं।