newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: चुनाव से पहले CM सरकार का बड़ा फैसला, स्कूली बच्चों को अब यूनिफॉर्म के बदले मिलेगा पैसा

UP: सरकार ने अब वितरण में होने वाली इस परेशानी को खत्म करने के लिए सीधे छात्रों के माता-पिता के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। यूनिफॉर्म के साथ ही बच्चों को जूते और मोजे के लिए भी पैसा खाते में ही भेज दिया जाएगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए। योगी सरकार की ओर से लिए गए फैसलों में स्कूल के बच्चों का मुद्दा भी अहम रहा। अक्सर देखा जाता है कि सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाली निशुल्क ड्रेस के वितरण में कई समस्याएं सामने आती है। कभी छात्रों का उनकी जरूरत के मुताबिक कपड़ें नहीं मिल पाते तो कभी कोई दूसरी परेशानी। सरकार ने अब वितरण में होने वाली इस परेशानी को खत्म करने के लिए सीधे छात्रों के माता-पिता के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। यूनिफॉर्म के साथ ही बच्चों को जूते और मोजे के लिए भी पैसा खाते में ही भेज दिया जाएगा।

PFMS के जरिए अकाउंट में दिया जाएगा पैसा

शैक्षिक वर्ष 2021-22 में उच्च प्राथमिक, परिषदीय, प्राथमिक विद्यालयों और अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए फ्री यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा के साथ ही स्कूल बैग खरीदने के लिए भी पैसा बच्चों के माता-पिता को पीएफएमएस के जरिए उनके अकाउंट में दिया जाएगा।

cm yogi aditaynath

सरकार के इस फैसले के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है।