newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला, अमित शाह के कदम पर सबकी नजर

राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कल इस मामले में पल्ला झाड़ लिया था। उन्होंने पीएम के प्रोग्राम में अपने न पहुंचने की वजह स्टाफ को कोरोना होना बताया था। सवाल ये उठ रहा है कि पीएम के प्रोग्राम में चन्नी अगर नहीं जा सके, तो डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी क्यों नहीं गए ?

नई दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बाद एक तरफ बीजेपी लगातार कांग्रेस और पंजाब की सरकार पर निशाना साधे हुए है। वहीं, दूसरी तरफ सबकी नजरें गृहमंत्री अमित शाह पर टिकी हुई हैं। लोग देख रहे हैं कि इस मामले में अमित शाह का गृह मंत्रालय किस तरह का सख्त कदम उठाता है। अमित शाह ने कल मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध को अक्षम्य बताया था। उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है और दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई तय की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आज रिपोर्ट आने के बाद अब शाम तक हर हाल में कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है।

राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कल इस मामले में पल्ला झाड़ लिया था। उन्होंने पीएम के प्रोग्राम में अपने न पहुंचने की वजह स्टाफ को कोरोना होना बताया था। सवाल ये उठ रहा है कि पीएम के प्रोग्राम में चन्नी अगर नहीं जा सके, तो डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी क्यों नहीं गए ? केंद्र सरकार में इस बारे में भी हैरत जताई जा रही है। केंद्र सरकार मानकर चल रही है कि साजिश के तहत मोदी के काफिले को फ्लाईओवर पर रुकवाया गया और वहां करीब 20 मिनट तक वो काफी खतरनाक स्थिति में थे। ऐसे में अब दारोमदार पंजाब सरकार से मिलने वाली उस रिपोर्ट पर है और उसमें दिए गए तथ्यों का कल उपजे हालात से मेल कराकर केंद्र सरकार की ओर से कार्रवाई तय की जाएगी।

खुद पीएम मोदी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मौके से बठिंडा एयरबेस लौटने के बाद वहां मौजूद पंजाब के अफसरों से कहा था कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा वापस लौट आया। इससे मामले की गंभीरता का और अंदाजा हो रहा है। खुद पीएम मोदी को लग गया कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई थी। एक किसान नेता ने तो अब ये खुलासा भी कर दिया है कि पंजाब पुलिस ने ही प्रदर्शनकारियों को बताया कि मोदी किस रूट से फिरोजपुर जा रहे थे। इसके बाद ही फ्लाईओवर पर पीएम के काफिले को रोक लिया गया।