newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: सीमा हैदर को लेकर बड़ा खुलासा, नेपाल से भारत आने के लिए इस झूठे नाम से बुक कराई थी सीट

Seema Haider: 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से एंट्री करने वाली सीमा हैदर को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि सीमा हैदर ने नेपाल से भारत आने के लिए बस में सीट किस नाम से बुक कराई थी…

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अपने पासपोर्ट, पहचान पत्र और मोबाइल डाटा डिलीट करने के लिए मामले में घिरी हुई है। हर दिन सीमा हैदर को लेकर नया सच सामने आ रहा है। 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से एंट्री करने वाली सीमा हैदर को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि सीमा हैदर ने नेपाल से भारत आने के लिए बस में सीट किस नाम से बुक कराई थी…

Seema Haider

बताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेम पब्जी से सचिन मीणा संग प्यार होने का दावा करने वाली सीमा हैदर का कहना है कि वो केवल अपने प्यार के लिए भारत आई हैं। सीमा ने बताया है कि उसे पब्जी खेलने के दौरान ही सचिन मीणा संग प्यार हुआ और उसने सचिन संग रहने के लिए ही पाकिस्तान छोड़ा। अपने चार बच्चों को भी सीमा भारत आई है जो कि सचिन के परिवार संग काफी खुश हैं।

Seema haider

सीमा अपने पब्जी प्रेम को भारत आने की वजह बता रही है लेकिन जांच एजेंसियां सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस मान रही है। सीमा से कई दिनों की पूछताछ हो चुकी है जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। अब ये बात सामने आई है कि आखिर किस नाम से सीमा नेपाल से भारत आने के लिए सीट बुक कराई थी।

Seema Haider

बताया जा रहा है कि सीमा ने झूठे नाम का सहारा लेकर बस में सीट बुक कराई थी। अपना नाम प्रीति बताकर सीमा हैदर ने बुकिंग की थी। सृष्टि बस सर्विस के जरिए सीमा, सचिन मीणा के गांव का रबुपूरा पहुंची और उसके साथ रहने लगी। हालांकि जब कुछ समय बाद पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि अवैध रूप से पाकिस्तान से आई एक महिला अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में रह रही है तो पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरु किया। इधर सचिन पुलिस से बचने के लिए सीमा और बच्चों को लेकर घर से भाग गया। हालांकि पुलिस ने हरियाणा से उन्हें दबोच लिया जिसके बाद सीमा, और सचिन मीणा के अलावा सचिन के पिता तीनों को जेल भेज दिया गया। 4 जुलाई को हुई इस गिरफ्तारी के कुछ दिनों के बाद 7 जुलाई को इन्हें रिहा कर दिया गया।

Seema Haider

जमानत पर रिहा होने के बाद से सीमा, सचिन मीणा संग रह रही है। अब तक सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने के कोई सबूत हासिल नहीं हुए हैं लेकिन जांच एजेंसियों को शक है कि वो किसी खास मकसद से भारत में आई हो सकती है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में और क्या अपडेट इस मामले में देखने को मिलेंगे…