newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Security Breach: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक?, रोड़ शो के दौरान प्रधानमंत्री के बेहद पास पहुंचा शख्स

PM Modi Security Breach: पीएम मोदी भी शख्स को अपने पास देखकर अचानक चौक जाते है और माला अपने हाथ लेकर एसपीजी कमांडो को दे देते है। वहीं सुरक्षाबल भी फौरन उस शख्स को वहां से हटा देते है। बता दें कि आज सुबह ही पीएम मोदी कर्नाटक पहुंचे है। जहां वो 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक की खबर सामने आ रही है। दरअसल कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में रोड शो के दौरान एक शख्स भीड़ से निकलकर पीएम मोदी के बेहद नजदीक पहुंच गया। इतना ही नहीं शख्स प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनाने की कोशिश भी करता है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देख सकते है कि जब पीएम मोदी अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे है। तभी उसी दौरान एक शख्स अचानक से उनके बेहद नजदीक आ जाता है। इसके बाद वो पीएम मोदी को माला पहनाने की कोशिश करता है।

पीएम मोदी भी शख्स को अपने पास देखकर अचानक चौक जाते है और माला अपने हाथ लेकर एसपीजी कमांडो को दे देते है। वहीं सुरक्षाबल भी फौरन उस शख्स को वहां से हटा देते है। पीएम मोदी अपना रोड शो नहीं रोकते है। बता दें कि आज ही पीएम मोदी कर्नाटक दौरे पर पहुंचे है। जहां वो 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। उधर हुबली पुलिस कमिश्नर ने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध की खबर को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में कोई कमी नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर में भी पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। पीएम मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे कि एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोक लिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी को वहां करीब 20 से 25 मिनट तक रुकना भी पड़ा था। पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर देश में जमकर सियासत हुई थी। तत्कालीन चन्नी सरकार पर भाजपा ने हमला बोला था। इतना ही नहीं मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था।