newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Encounter: यूपी में अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी की पुलिस की ठोको नीति जारी, कौशांबी में सवा लाख का इनामी बदमाश ढेर

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के बीते 6 साल में मोहम्मद गुफरान के मारे जाने के साथ ही पुलिस से एनकाउंटर में ढेर होने वाले बदमाशों की संख्या 184 हो गई है। औसतन हर 13 दिन में यूपी पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया है। सीएम योगी ने पुलिस को बदमाशों के खिलाफ फ्री हैंड दिया था।

कौशांबी। यूपी पुलिस की दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ ठोको नीति जारी है। इसी नीति के तहत कौशांबी पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने मंझनपुर थाना इलाके में मोहम्मद गुफरान नाम के बड़े बदमाश को मंगलवार को घेर लिया। गुफरान को पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा। इस पर गुफरान ने उल्टे पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने आत्मरक्षा में गुफरान की गोलियों को जवाब फायरिंग से दिया। इस मुठभेड़ में गुफरान ढेर हो गया। एसपी के मुताबिक एनकाउंटर की ये घटना समदा चीनी मिल के पास हुई। मोहम्मद गुफरान पर हत्या समेत कई मामले थे। उस पर 1.25 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

up stf encounter in kaushambi 1
एनकाउंटर में मारे गए मोहम्मद गुफरान की बाइक। पुलिस पता कर रही है कि ये किसकी है और क्या चुराई गई थी।

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के बीते 6 साल में मोहम्मद गुफरान के मारे जाने के साथ ही पुलिस से एनकाउंटर में ढेर होने वाले बदमाशों की संख्या 184 हो गई है। औसतन हर 13 दिन में यूपी पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया है। आंकड़ों के मुताबिक 20 मार्च 2017 से 6 मार्च 2023 के बीच पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 23069 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से पुलिस की गोली लगने से 4911 घायल हुए। बदमाशों से मुठभेड़ में यूपी पुलिस के 15 जवान शहीद भी हुए हैं। जबकि, 1424 पुलिसकर्मियों को गोली लगी।

cm yogi and up police

यूपी पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि साल 2017 में उसने एनकाउंटर में 28, 2018 में 41, 2019 में 34, 2020 में 26 और 2021 में 26 और 2022 में 14 बदमाशों को मार गिराया। मोहम्मद गुफरान की मौत के साथ ही इस साल अब तक यूपी पुलिस से मुठभेड़ में 10 अपराधी मारे गए हैं। इनमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है। असद को उमेश पाल हत्याकांड के एक अन्य आरोपी शूटर साबिर के साथ झांसी के पारीछा डैम के पास यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था।