Ram Rahim: बाबा राम रहीम को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली 40 दिनों की पैरोल

Ram Rahim: ध्यान रहे कि इससे पूर्व पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद बाबा नें श्रुद्धालुओं से मुलाकात की थी। और कोई भी कदम उठाने से पहले कई मर्तबा सोचना का भी सुझाव दिया था। बाबा ने अपने भक्तों को धैर्य से काम करने का सुझाव दिया था। हालांकि उन्होंने यह बयान किस संदर्भ में दिया था।

सचिन कुमार Written by: January 20, 2023 10:13 pm

नई दिल्ली। सलाखों के पीछे अपने दिन गुजार रहे बाबा रहीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के प्रकाश में आने के बाद अब एक बार फिर से हरियाणा सरकार के सवालों के घेरे में आ चुकी है, तो वहीं बाबा के भक्तों के बीच खुशी की लहर है। दरअसल, खबर है कि राम रहीम को कोर्ट से 40 दिनों की पैरोल मिली है। हालांकि, इस पैरोल के पीछे की वजह क्या है। इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी विगत वर्ष बाबा को कोर्ट की तरफ से पैरोल दिया गया था, जिसके बाद हरियाणा सरकार पर आलोचकों ने जमकर निशाना साधा था। ऐसी स्थिति में अब एक बार फिर से हरियाणा सरकार का सवालिया कटघरे में खड़ा होना लाजिमी बताया जा रहा है।

ध्यान रहे कि इससे पूर्व पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद बाबा नें श्रुद्धालुओं से मुलाकात की थी। और कोई भी कदम उठाने से पहले कई मर्तबा सोचना का भी सुझाव दिया था। बाबा ने अपने भक्तों को धैर्य से काम करने का सुझाव दिया था। हालांकि उन्होंने यह बयान किस संदर्भ में दिया था। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार खासा गुलजार था, लेकिन इसके पीछे की ठोस वजह किसी को पता नहीं चल पाई थी। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बाबा किस दिन जेल से बाहर आएंगे। इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे आगामी दो तीन दिनों में जेल से बाहर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वियों संग दुष्कर्म और पत्रकार की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। ध्यान रहे कि जब बाबा राम रहीम पर इस तरह के आरोप लगे थे, तो उनके समर्थकों ने पूरे देश में हिंसा की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे बाद में कोर्ट ने संज्ञान में लिया और इस मामले में भी बाबा को सजा सुनाई गई थी, लेकिन अब जिस तरह उन्हें पैरोल पर सलाखों से बाहर आने की इजाजत मिल रही है, उसे लेकर सियासी गलियारों में सवालों का सैलाब उमड़ रहा है। ऐसी स्थिति में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता हैं। सियासी दलों की क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम