नई दिल्ली हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तैयारी के साथ सियासी माहौल गरमाया हुआ है। जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के राजनीति में प्रवेश को लेकर बीजेपी की बबीता फोगाट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बबीता फोगाट ने कहा कि यह मैदान सभी के लिए खुला है और हर कोई इसमें राजनीति कर सकता है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “अपना-अपना निर्णय है, अपनी-अपनी सोच है, हर किसी की अपनी-अपनी विचारधारा है। टिकट के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया, ‘टिकट मिले या न मिले, मैं बीजेपी के कमल के फूल के लिए काम करती हूं। मैं मानती हूं कि कमल का फूल जिसे मिल जाए, हम उसके लिए काम करेंगे। मेहनत करेंगे और कमल के फूल को खिलाएंगे।’”
जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पर बीजेपी नेत्री बबीता का बयान –
“अपना-अपना निर्णय है, अपनी-अपनी सोच है, हर किसी की अपनी-अपनी विचारधारा है. ये मैदान सबके लिए ओपन है…”
“एक गुरु तो अच्छी राह दिखाएगा और अच्छी शिक्षा देगा….” pic.twitter.com/gCSbKdvBS6
— Haryana Updates (@HaryanakiHawa) September 11, 2024
बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए बबीता फोगाट ने कहा, “मैं मानती हूं कि हम चरखी दादरी विधानसभा सीट जीतने वाले हैं। बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी और दूसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी।” कांग्रेस पर हमला करते हुए बबीता फोगाट ने कहा, “कांग्रेस का एजेंडा हमेशा फूट डालो और राजनीति करो रहा है। उन्होंने हमेशा फूट डालकर परिवारों और देश को तोड़ने का काम किया है। चाहे वो भारत को तोड़ने का प्रयास हो या परिवारों को बांटने की साजिश हो, कांग्रेस ने हमेशा फूट डालकर राजनीति की है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कार्यभार संभाला है, वह परिवारों और देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की नीति पर काम कर रहे हैं। हम भी उन्हीं की नीति और मार्गदर्शन में मेहनत करेंगे और कमल के फूल को खिलाएंगे।”