newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी, सूरत में ISI एजेंट को धर दबोचा, Pak के लिए करता था जासूसी

Gujarat: सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने जिस शख्स को जासूसी के शक में गिरफ्तार किया है वो सूरत के भुवनेश्वरी इलाके में रहता है। इसके अलावा  दीपक सालुंखे एक साई फैशन से शॉप चलाता था, ताकि किसी को शक न हो की वो पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करता हो। इसी दुकान में बैठकर वो भारत की खुफियां जानकारी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हैंडलर हमीद और कासिफ को देता था।

नई दिल्ली। गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूरत में काइम ब्रांच ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। सेना की खुफिया विंग की जानकारी के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए एजेंट का नाम दीपक किशोर भाई सालुंखे है। जिसकी उम्र 33 साल बताई जा रही है। सूरत पुलिस (Surat Police) के मुताबिक, ये पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हैंडलर हमीद और कासिफ के संपर्क में था और पैसे के लिए भारत की कई खुफियां जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले काइम ब्रांच ने अहमदाबाद से जासूसी के आरोप में अब्दुल वहाब पठान को धर दबोचा था।

arrest

सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने जिस शख्स को जासूसी के शक में गिरफ्तार किया है वो सूरत के भुवनेश्वरी इलाके में रहता है। इसके अलावा  दीपक सालुंखे एक साई फैशन से शॉप चलाता था, ताकि किसी को शक न हो की वो पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करता हो। इसी दुकान में बैठकर वो भारत की खुफियां जानकारी पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हैंडलर हमीद और कासिफ को देता था। सूत्रों के मुताबिक, सालुंखे सूरत में एक फाइनेंसियल मॉड्यूल को हैंडल कर रहा था।

वो भारत की खुफिया जानकारी साझा करने की एवज में पैसे का लेन-देने करता था। लेकिन आज गुजरात पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दीपक किशोर भाई को सेना की खुफिया विंग के आधार पर धर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।