newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kaleem: यूपी STF के हत्थे चढ़ा कलीम ने साजिश से उठाया पर्दा, बताया आईएसआई से क्या-क्या निर्देश मिले थे?

Kaleem: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कलीम के चैट से साफ जाहिर होता है कि आईएसआई अफसर दिलशाद ने पाक अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों का दौरा किया था और पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी जुटाई। कलीम को भारत में आम बाशिंदों के बीच दहशत फैलाने का टास्क आईएसआई की ओर से दिया गया था।

नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो और यूपी एसटीएफ के संयुक्त अभियान के परिणामस्वरूप आईएसआई के इशारे पर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे कलीम को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वो 6 दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत लौटा था। आरोप है कि उसे आईएसआई की तरफ से भारत में जेहाद फैलाने और शरीया लागू करने की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में असलहा, मोबाइल और उर्दू में लिखे कुछ वाट्सएप चैट्स बरामद किए हैं। उसके वाट्सएप चैट से आईएसआई एजेंट से हुई बातचीत का खुलासा हो रहा है। आइए, आगे जानते हैं कि वो आईएसआई के संपर्क में कैसे आया ?

दरअसल, पाकिस्तान में कलीम के रिश्तेदार रहते हैं। इस बीच उसका पाकिसस्तान जाने के क्रम में आईएसआई एजेंट से संपर्क हुआ। जिन्होंने उसे भारत में जेहाद फैलाने और शरीया लागू करने के एवज में भारी भरकम रकम देने का लालच दिया। लिहाजा लालच में आकर वो भारत में जेहाद फैलाने की तैयारी में लग गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसने भारत की सामरिक मोर्चे से संबंधित कई जानकारी पाकिस्तान को साझा की थी। उसने पाकिस्तान को राफेल हथियार की तस्वीर भी साझा की थी। कलीम के वाट्सएप चैट से साफ जाहिर होता है कि कैसे आईएसआई ने उत्तर प्रदेश में कई जिलों में अपना स्लीपर सेल स्थापित किया है। इतना ही नहीं, बीते दिनों पुलिस की छापेमारी के दौरान स्लीपर सेल के कुनबों में हड़कंप मच चुका था। कलीम ने भारतीय सेना से जुड़े कई हथियारों की जानकारी आईएसआई को मुहैया कराई थी। अब उससे यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कलीम के चैट से साफ जाहिर होता है कि आईएसआई अफसर दिलशाद ने पाक अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों का दौरा किया था और पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी जुटाई। कलीम को भारत में आम बाशिंदों के बीच दहशत फैलाने का टास्क आईएसआई की ओर से दिया गया था। जांच एजेंसियों की मानें तो आगामी दिनों में इस पूरे मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। इसके अलावा कलीम के भाई तहसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हथियारों की तस्करी के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। तहसीम भारतीय अखबारों में छपने वाले हथियारों की तस्वीरें आईएसआई को भेजा करता था। फिलहाल, यूपी एसटीएफ इस पूरे मामले में कलीम से पूछताछ कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम