newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttrakhand: विधानसभा चुनाव से पहले आया उत्तराखंड का सबसे बड़ा सर्वे,जानिए क्या होने वाला है भाजपा का हाल?

Uttrakhand: अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। नेताओं का दौरा भी शुरू हो चुका है। इसी बीच एक निजी चैनल ने उत्तराखंड के राजनीतिक हालात पर सर्वे किया और ये जानने की कोशिश की कि आज के समय में उत्तराखंड की जनता का मूड क्या है?

नई दिल्ली। अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। नेताओं का दौरा भी शुरू हो चुका है। इसी बीच एक निजी चैनल ने उत्तराखंड के राजनीतिक हालात पर सर्वे किया और ये जानने की कोशिश की कि आज के समय में उत्तराखंड की जनता का मूड क्या है? एबीपी न्यूज़ और सी वोटर द्वारा कराये गये इस सर्वे में उत्तराखंड के विधानसभा की सभी 70 सीटों के मतदाताओं का सर्वे किया गया है।  इस सर्वे में सबसे हैरानी करने वाली जानकारी आम आदमी पार्टी को लेकर सामने आई है। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में फ्री बिजली, फ्री पानी का एलान कर चुकी है। दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी कर सीएम का चेहरा भी सावर्जनिक कर चुकी है। ऐसे में आइये जानते हैं कि सर्वे में क्या आंकड़े निकल कर सामने आए हैं।

Uttrakhand election

सर्वे में किसको कितनी सीटें मिलीं?

एजेंसी के सर्वे में कहा गया है कि उत्तराखंड विधानसभा की कुल 70 में 44 से 48 सीटों पर मतदाताओं का रुझान भाजपा के पक्ष में दिखा। वहीं सर्वे केमुताबिक़, कांग्रेस के पक्ष में 19 से 23 सीटें जाती दिख रही हैं। एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस सर्वे के नतीजों पर गौर करें तो सबसे हैरान कर देने वाले आंकड़े आम आदमी पार्टी के लिए सामने आये हैं। एजेंसी के सर्वे के अनुसार, फ्री पानी, फ्री बिजली, सीएम का चेहरा और तमाम वादे कर चुकी आम आदमी पार्टी को  महज 0 से 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। गौरतलब हो, करीब एक महीने पहले ही आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में उतारने का ऐलान किया था।

कौन हैं मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद ?

आपको बता दें कि 2017 में हुए उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला था जबकि कांग्रेस को 11 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। हालांकि इसी साल उत्तराखंड में दो बार मुख्यमंत्री बदले जाने से विपक्ष ने चार साल तक सरकार के फेल होने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था फिर त्रिवेंद्र को हटाकर तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया गया फिलहाल पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज संभाल रहे हैं.

हालांकि अगर मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद की बात की जाये तो इस मामले में कांग्रेस के हरीश रावत पहले नंबर पर हैं। जबकि उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरे, अनिल बलूनी तीसरे, आप के घोषित मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल अजय कोठियाल चौथे और सतपाल महराज पांचवे नंबर पर मुख्यमंत्री की पसंद के तौर पर हैं.