newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine war: यूक्रेन ने भारत पर मुगलों के आक्रमण से की रूसी हमलों की तुलना तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी

Russia-Ukraine war: मीडिया से बात करते हुए इगोर पोलिखा ने कहा, यूक्रेन में जो हो रहा है वह मुगलों द्वारा राजपूतों के खिलाफ किए गए नरसंहार की तरह है। हम हर बार दुनिया के सभी प्रभावशाली नेताओं, जिनमें मोदी जी भी शामिल हैं, पुतिन के खिलाफ बमबारी और गोलाबारी रोकने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करने का अनुरोध कर रहे हैं।

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को बुधवार 02 मार्च को सात दिन हो गए हैं। रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। रूस के ताबड़तोड़ हमले के बाद यूक्रेन अब पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगा रहा है। यूरोपियन यूनियन, अमेरिका देशो के अलावा यूक्रेन भारत से भी मदद का लगातार अपील कर रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, इगोर पोलिखा ने रूसी हमलों की तुलना इंडिया पर हुए मुगलों के हमले से कर डाली है। मीडिया से बात करते हुए इगोर पोलिखा ने कहा, यूक्रेन में जो हो रहा है वह मुगलों द्वारा राजपूतों के खिलाफ किए गए नरसंहार की तरह है। हम हर बार दुनिया के सभी प्रभावशाली नेताओं, जिनमें मोदी जी भी शामिल हैं, पुतिन के खिलाफ बमबारी और गोलाबारी रोकने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करने का अनुरोध कर रहे हैं।

यूक्रेन के राजदूत पर भड़के ओवैसी-

यूक्रेनी राजदूत के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने डॉ पोलिखा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि महामहिम मध्यकालीन भारतीय इतिहास के बारे में अपना आधा-अधूरा ज्ञान अपने पास रखना चाहिए। आपका बयान यूक्रेन में जो हो रहा है उसे गलत तरीके से पेश करने के साथ इस्लामोफोबिया का प्रतीक है।

इससे पहले यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आज महाशिवरात्रि है, रूस-यूक्रेन की लड़ाई जल्द से जल्द ख़त्म हो इसके लिए प्लीज भगवान शिव से प्रार्थना करें।”