newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार की बढ़ सकती है मुश्किल, ईडी ने उठाया अब ये कदम

नेशनल हेराल्ड चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड AJL ने कांग्रेस से कर्ज लिया था। बाद में गांधी परिवार की कंपनी वाईआईएल को 50 लाख रुपए में टेकओवर कर लिया। इसके तहत वाईआईएल को तमाम शहरों के प्राइम लोकेशन में एजेएल की संपत्तियां भी मिल गईं। इन संपत्तियों की कीमत सैकड़ों करोड़ रुपए की हैं।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ED ने नेशनल हेराल्ड केस में जांच का दायरा बढ़ाते हुए कांग्रेस के 5 और नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने गल्ली अनिल, मोहम्मद अली शब्बीर, अंजन कुमार, गीता रेड्डी और सुदर्शन रेड्डी को समन भेजा है। इन पांचों पर आरोप है कि उन्होंने नेशनल हेराल्ड को टेकओवर करने वाली गांधी परिवार की कंपनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड YIL को डोनेशन दिया। इस मामले में ईडी पहले ही कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुकी है। शिवकुमार और उनके सांसद भाई डीके सुरेश को ईडी ने 7 अक्टूबर को भी तलब किया है।

dk shivkumar

शिवकुमार से ईडी ने सितंबर में 5 घंटे तक पूछताछ की थी। उनको मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। डीके शिवकुमार पर भी आरोप है कि उन्होंने वाईआईएल के लिए कुछ रकम दी थी। पिछली बार पूछताछ के बाद शिवकुमार ने मीडिया से कहा था कि ईडी ने वाईआईएल में कुछ भुगतान के सिलसिले में मुझसे और भाई से जानकारी मांगी। शिवकुमार का कहना था कि वाईआईएल के धर्मार्थ ट्रस्ट होने की वजह से रकम तो उन्होंने दी थी, लेकिन उसके बारे में अब उनको ज्यादा कुछ याद नहीं है।

National Herald Case

बता दें कि नेशनल हेराल्ड चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड AJL ने कांग्रेस से कर्ज लिया था। बाद में गांधी परिवार की कंपनी वाईआईएल को 50 लाख रुपए में टेकओवर कर लिया। इसके तहत वाईआईएल को तमाम शहरों के प्राइम लोकेशन में एजेएल की संपत्तियां भी मिल गईं। इन संपत्तियों की कीमत सैकड़ों करोड़ रुपए की हैं। इस मामले में बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने शिकायत की थी। जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर ईडी की जांच चल रही है। इस केस में कांग्रेस की मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी जमानत पर भी हैं। पिछले दिनों ईडी ने दिल्ली में नेशनल हेराल्ड दफ्तर पर छापा भी मारा था।