newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नीतीश कैबिनेट में उद्योग मंत्री श्याम रजक को JDU ने पार्टी से निकाला

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले ही सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच नीतीश कैबिनेट में उद्योग मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक (Shyam Rajak) को पार्टी ने निकाल दिया है।

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले ही सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच नीतीश कैबिनेट में उद्योग मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक (Shyam Rajak) को पार्टी ने निकाल दिया है।

shyam rajak

राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह आदेश जारी किया है।पार्टी से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया है। सीएम नीतीश ने बर्खास्तगी की सिफारिश राज्यपाल से कर दी है।

बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक सोमवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले थे।