newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: गुजरात के भरूच में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत

Gujarat: गुजरात के भरूच की एक केमिकल कंपनी में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब तीन बजे हुई।

नई दिल्ली। गुजरात के भरूच की एक केमिकल कंपनी में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब तीन बजे हुई। धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर तक लोगों को इसकी आवाज सुनाई दी। जानकारी के मुताबिक भरूच जिले के दहेज नाम के इलाके में ओम ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी की फैक्ट्री है, जिसमें धमाका हुआ है।

धमाके की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। भरूच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि छह पीड़ित एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। रिएक्टर में विस्फोट से कारखाने में आग लग गई। रिएक्टर के पास काम करने वाले सभी छह लोगों की मौत हो गई। बाद में शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आग पर भी काबू पा लिया गया है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

भरूच जिले के इस इलाके में केमिकल की कई कंपनियां कार्यरत हैं, पिछले दिनों भी यहां इसी तरह की घटना सामने आई थी।फरवरी 2021 में हुए हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे। वहीं दिसंबर 2021 में भी एक हादसा हुआ था, जहां पांच मजदूरों की जान चली गई थी।