newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस फार्मा कंपनी की मालकिन पाई गईं कोरोना पॉजिटिव, थरूर बोले- जल्द ठीक हो जाओ दोस्त

भारत की बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक बायोकॉन लिमिटेड (Biocon Limited) की मालकिन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) भी कोरोना की चपेट (Corona Positive) में आ गई हैं।

नई दिल्ली। भारत की बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक बायोकॉन लिमिटेड (Biocon Limited) की मालकिन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) भी कोरोना की चपेट (Corona Positive) में आ गई हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट (Tweet) कर दी है। उन्होंने बतया कोरोना के उनमें हलके लक्षण है।

Kiran Mazumdar

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”मुझे कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है। हल्के लक्षण हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ठीक हो जाएगा।”

उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, ”यह सुनकर काफी दुख हुआ। हम आपको जल्द स्वस्थ देखना चाहते हैं। जल्द ठीक हो जाओ दोस्त।”

बता दें कि किरण मजूमदार शॉ ने कोरोना वायरस का दुनिया का पहला सुरक्षित टीका विकसित करने के रूस के दावे पर क्लीनिकल परीक्षणों में आंकड़ों के अभाव का हवाला देते हुए सवाल खड़ा किया था। बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष ने यहां कहा था कि दुनिया ने मास्को के गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के पहले और दूसरे दौर के क्लीनिकल परीक्षणों पर कोई आंकड़ा नहीं देखा है।