नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए राहुल गांधी से सवाल किया है। बीजेपी ने हत्यारोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर के कांग्रेस कनेक्शन को उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं। बीजेपी ने लिखा है कि पत्रकार मुकेश की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ घनिष्ठता जगजाहिर है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है। मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं। सरगना कौन? राहुल गांधी जवाब दो।
“कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!”
घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों… ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!!
बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी… https://t.co/VfYnOuB5YE pic.twitter.com/yfkb0soYg5
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 3, 2025
बीजेपी ने इसके साथ यह भी लिखा कि ‘कांट्रैक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!’ घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों, जरा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाजी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है! अंत में बीजेपी ने लिखा, ‘कांग्रेस का हाथ, अपराधियों के साथ।’ इससे पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा था मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था, ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया। बीजेपी के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
पत्रकार मुकेश ने सड़क निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं को किया था उजागर
आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने करोड़ों रुपए की सड़क निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं को उजागर किया था। इस रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ जांच शुरू की थी। इसके बाद 1 जनवरी की रात पत्रकार मुकेश लापता हो गए। मुकेश के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। गुमशुदगी के दो दिन बाद 3 जनवरी को मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर शहर में सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक से मिला। इस मामले में कंट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर, उसके भाई रितेश समेत अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुरेश की गिरफ्तारी हैदराबाद से जबकि उसके भाई रितेश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया।
सीआरपीएफ जवानों की रिहाई में निभाई थी अहम भूमिका
पत्रकार मुकेश चंद्राकर बस्तर इलाके से एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग करते थे। ‘बस्तर जंक्शन’ नाम से वो अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाते थे। 2021 में बीजापुर में हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के द्वारा बंधक बनाए गए सीआरपीएफ जवानों की रिहाई में मुकेश ने बहुत अहम भूमिका निभाई थी।