newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Elections 2021: बंगाल में BJP ने खेला बड़ा दांव, TMC के खिलाफ 4 सांसदों को उतारा मैदान में

Assembly Elections 2021: रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार बंगाल चुनाव में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बड़ा दांव खेलते हुए तीन लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद को मैदान में उतारा है।

नई दिल्ली। रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार बंगाल चुनाव में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बड़ा दांव खेलते हुए तीन लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद को मैदान में उतारा है। बंगाल के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है। वहीं सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी। दिनहाटा सीट से भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक को चुनावी रण में उतारा है। जबकि भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे। खास बात ये भी है कि भाजपा की लिस्ट में कई सांसद, एक्टर-एक्ट्रेस और जाने पहचाने नाम हैं।

वहीं, तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी एनडीए के साथी के रूप में चुनाव लड़ रही है। हम राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे। हमारे राज्य के अध्यक्ष एल.मुरुगन धारापुरम और एच.राजा कराईकुड़ी से चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा केरल के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि केरल में भाजपा का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है, बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की 25 सीटें इन चार पार्टियों की होंगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो मैन ई.श्रीधरण पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे।

असम की लिस्ट को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि असम में बीजेपी 92 सीटों पर और बाकी सीटों पर हमारे साथी दल चुनाव लड़ेंगे। हम तीसरे चरण के चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए।