newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arunachal Pradesh: अरुणाचल पंचायत चुनाव में BJP ने लहराया परचम, कांग्रेस की हालत हुई खस्ता

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के सचिव न्याली एते ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी 12 जुलाई को 14 ग्राम पंचायत सीटों और एक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव तय किए गए हैं। 

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। वहीं कांग्रेस समेत अन्य दलों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में होने वाले पंचायत उपचुनाव से पहले भाजपा ने जीत का डंका बजाया है। जबकि कांग्रेस, एनपीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यहां की 130 ग्राम पंचायत सीटों में से 102 सीटों पर निर्विरोध कब्जा कर लिया है।

bjp 123

वहीं 14 अन्य सीटों पर कांग्रेस, NPP और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत प्राप्त की है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के सचिव न्याली एते (Nyali Ete) ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी 12 जुलाई को 14 ग्राम पंचायत सीटों और एक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव तय किए गए हैं।

उधर, अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर जीत के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया है। उन्होंने उपचुनावों में बिना किसी विरोध के सामना किए जाने पर भाजपा को 102 प्रत्याशी को वोट देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।