newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Hits Back At Rahul Gandhi On Operation Sindoor : बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया आज का मीर जाफर, असीम मुनीर के साथ आधे चेहरे वाली फोटो पोस्ट कर किया पलटवार

BJP Hits Back At Rahul Gandhi On Operation Sindoor : बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर वो बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए? उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए। राहुल गांधी के लिए आगे क्या है, निशान-ए-पाकिस्तान?

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा बार-बार उठाए जा रहे सवालों को लेकर बीजेपी ने तगड़ा पलटवार किया है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी को आधुनिक युग का मीर जाफर बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें आधा चेहरा राहुल गांधी का और आधा पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर का है। अमित मालवीय ने इस फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है के लिए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं दी। इसके बजाय, वो बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए? एक सवाल जो पहले ही डीजीएमओ ब्रीफिंग में बताया जा चुका है। मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए। राहुल गांधी के लिए आगे क्या है, निशान-ए-पाकिस्तान? बता दें निशान-ए-पाकिस्तान वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विदेश मंत्री एस जयशंकर को लगातार निशाना बना रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी बार-बार यह भी सवाल उठा रहे हैं कि पाकिस्तान ने हमारे कितने एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचाया है।

बीजेपी नेता ने कहा कि कई सैटेलाइट तस्वीरें हैं जो पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर भारत के शक्तिशाली हमले की पुष्टि करती हैं। इसके बावजूद उनके सबसे भरोसेमंद सहयोगी यहीं भारत में बैठे हैं राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता, जिनके बयान सुविधाजनक रूप से पाकिस्तान के कथन को प्रतिध्वनित करते हैं। कांग्रेस पार्टी के लिए यह कितनी शर्मनाक बात है। गौरतलब है कि मीर जाफर बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति था। उसने नवाब से गद्दारी करते हुए अंग्रेजों का साथ दिया था जिसके कारण नवाब सिराजुद्दौला की हार हो गई थी और बंगाल पर अंग्रेजों ने कब्जा जमा लिया था।