newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बीजेपी ने तय किया यूपी में योगी सरकार के मंत्रियों का नाम, इस बार ये नया प्रयोग करेगी पार्टी

शपथग्रहण में पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री और पार्टी का चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं। शपथग्रहण लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। बीजेपी का इरादा इसे भव्य बनाने का है।

नई दिल्ली। बीजेपी नेतृत्व ने आखिरकार यूपी में सरकार का चेहरा-मोहरा तय कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के बड़े नेताओं की कल हुई बैठक में सरकार के मंत्रियों का खाका तय हुआ है। इस बार बीजेपी का नेतृत्व यूपी में नया प्रयोग करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक गहन चर्चा के बाद इस प्रयोग को अमल में लाने का फैसला किया गया। इस फैसले के तहत सरकार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। इसके तहत आगरा से जीतने वाली बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है। वो महिला होने के अलावा पार्टी का दलित चेहरा भी हैं।

इसके अलावा मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी सरकार में फिर बड़ा ओहदा मिल सकता है। वो सिराथू सीट से चुनाव हार गए हैं, लेकिन बीजेपी का बड़ा पिछड़ा चेहरा हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछली सरकार में अच्छा काम करने वाले मंत्रियों को रिपीट किया जा सकता है और क्षेत्रीय और जातिगत प्रभाव वाले मंत्रियों का कद भी बढ़ाए जाने की उम्मीद है। एक फैसला ये भी हुआ है कि इस बार मंत्रिमंडल में ज्यादातर युवाओं को तरजीह दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि योगी सरकार में उन चेहरों को तरजीह दी जाए, जो लंबे समय तक जनता के बीच पार्टी का चेहरा बने रहे हैं।

होली कल है। ऐसे में शपथग्रहण को इसके बाद यानी 21 या 22 मार्च किया जा सकता है। ये शपथग्रहण लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। बीजेपी का इरादा इसे भव्य बनाने का है। शपथग्रहण में पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री और पार्टी का चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं।