newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: लखनऊ से कटा योगी की मंत्री स्वाति का टिकट, मंत्री बृजेश पाठक की भी सीट बीजेपी ने बदली

यूपी बीजेपी में उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। स्वाति सिंह योगी सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री के पद पर हैं। साल 2017 से पहले वो राजनीति में नहीं थीं। उस दौरान बीएसपी के प्रदर्शन में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उनकी बेटी के बारे में अपशब्द बोले थे।

लखनऊ। बीजेपी ने लखनऊ जिले की 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। सरोजनीनगर सीट से योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कट गया है। उनकी जगह ईडी से रिटायरमेंट लेने वाले राजेश्वर सिंह को बीजेपी ने इस बार मैदान में उतारा है। वहीं, योगी सरकार में कद्दावर मंत्री बृजेश पाठक को लखनऊ मध्य की जगह इस बार लखनऊ कैंट की सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला बीजेपी ने किया है। विधानसभा अध्यक्ष और बुजुर्ग नेता हृदय नारायण दीक्षित का भगवंतनगर सीट से टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह अब यहां से आशुतोष शुक्ला बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।

BJP Leader Swati Singh

सूत्रों के मुताबिक यूपी बीजेपी में उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। स्वाति सिंह योगी सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री के पद पर हैं। साल 2017 से पहले वो राजनीति में नहीं थीं। उस दौरान बीएसपी के प्रदर्शन में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उनकी बेटी के बारे में अपशब्द बोले थे। जिसके बाद स्वाति मैदान में उतरी थीं और सरोजनीनगर सीट से बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था। उस दौरान ‘महिला के सम्मान में, बीजेपी मैदान में’ का नारा खूब बुलंद हुआ था और इसी नारे की नैया ने स्वाति को चुनावी वैतरणी पार करा दी थी।

Brijesh pathak and CM Yogi

बीजेपी ने इसके अलावा योगी सरकार के एक और मंत्री आशुतोष टंडन गोपालजी को उनकी पुरानी सीट लखनऊ पूर्व से ही फिर टिकट दिया है। आशुतोष के पिता लालजी टंडन लखनऊ के सांसद रहने के अलावा बिहार और मध्यप्रदेश के गवर्नर भी रहे थे। लखनऊ कैंट से मौजूदा विधायक सुरेश तिवारी का टिकट कट गया है। इस सीट पर मुलायम के खानदान की छोटी बहू अपर्णा यादव और सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं। बीजेपी ने दोनों को ही टिकट नहीं दिया। बताया जा रहा है कि रीता के बेटे मयंक अब सपा में जा सकते हैं। यही चर्चा स्वाति सिंह के बारे में भी जोर पकड़ रही है। बृजेश पाठक की जगह अब लखनऊ मध्य सीट से नगर निगम के उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता को बीजेपी लड़ाने जा रही है। लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव और बख्शी का तालाब सीट से योगेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी जया देवी को एक बार फिर मलिहाबाद सीट से टिकट दिया गया है।