
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सभी को बीजेपी की नई सरकार बनने का इंतजार है। हर किसी के मन में दिल्ली के होने वाले नए सीएम का नाम जानने को लेकर बेसब्री है। साथ ही लोगों के मन में इस बात को लेकर भी उत्सुकता है कि क्या दिल्ली में भी दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर बीजेपी काम करेगी। इस बीच बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक 19 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए आगामी 17 या 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक हो सकती है।
विधायक दल के नेता का नाम फाइनल होने के बाद 19 फरवरी को दिल्ली को नई सरकार का नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के लिए वोटिंग हुई थी। 8 फरवरी को घोषित नतीजों में दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को करारा झटका लगा। आम आदमी पार्टी 70 में से 22 सीट जीत सकी। बड़ी बात यह रही कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट हार गए।
वहीं, बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर कब्जा जमाया। इसी के साथ 26 साल बाद अब बीजेपी दिल्ली में सत्तासीन होने जा रही है। चुनाव नतीजों के बाद से बीजेपी खेमे में सरकार बनाने की कवायद चल रही है। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है। हालांकि मंत्रिमंडल में किन लोगों को शामिल किया जाएगा और मुख्यमंत्री कौन होगा इसके बारे में फिलहाल सिर्फ कायस लगाए जा रहे हैं। पहले भी बताया जा रहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद ही दिल्ली सीएम का नाम फाइनल होगा।