नई दिल्ली। बेंगलुरु में विपक्षी दलों की अहम बैठक हो रही है और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 18 जुलाई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक को पार्टी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में पटना में मिंटिग रैली में मिले झटके के बाद बीजेपी घबरा गई है और एनडीए के भीतर अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश कर रही है।
26 पार्टियों की बैठक कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
पटना में जिस बैठक की शुरुआत हुई थी, बेंगलुरु में इसे और आगे ले जाया जाएगा।
कल 26 पार्टियों के नेता प्रेस को संबोधित करेंगे और बताएंगे कि हमारा अगला कदम क्या होगा।
: @Jairam_Ramesh जी, महासचिव (संचार) pic.twitter.com/deci7KT3pi
— Congress (@INCIndia) July 17, 2023
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री को अचानक एनडीए की अहमियत का एहसास होने पर सवाल उठाया। उन्होंने इस बात पर कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री अब एनडीए गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने एनडीए के भीतर अपनी स्थिति मजबूत करने की बीजेपी की कोशिशों पर जोरदार तंज कसा।
#WATCH | On Opposition meeting in Bengaluru, Congress General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh says, “PM and BJP are baffled. After the Patna meeting (of Opposition), the PM suddenly thought of NDA. Attempts are being made to breathe new life into NDA. Suddenly,… pic.twitter.com/uHmFv8oPqr
— ANI (@ANI) July 17, 2023
18 जुलाई को विपक्ष की बैठक होने वाली है और बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने इस सभा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ नेता आज उपस्थित न हों लेकिन कल शामिल होंगे। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी और शाम 4 बजे सभी दलों के नेता राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालाँकि, एनडीए में प्रधानमंत्री की अचानक दिलचस्पी पटना रैली में गठबंधन को मिले झटके के ठीक बाद सामने आई है।