newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Exit Poll 2023: BJP, JDS या कांग्रेस? जानें किसकी हुई बल्ले-बल्ले तो किसको लगा झटका, एग्जिट पोल ने बताया जनता का मिज़ाज़

Karnataka Exit Poll 2023: यह तो फिलहाल नतीजे वाले दिन यानी की 13 मई को ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि चुनावी नतीजों को लेकर विभिन्न एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिसमें जनता के मिजाज के बारे में खबूबी बताया गया है। आइए, आगे आपको एबीवीपी के सी वोटर के एग्जिट पोल के आधार पर बताते हैं कि कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस में कौन बाजी मारने जा रहा है।

नई दिल्ली। कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी? बीजेपी, कांग्रेस या जेडीएस? निश्चित तौर पर इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, क्योंकि अभी तक नतीजों का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, प्रदेश में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। शाम पांच बजे तक 50 फीसद से भी अधिक वोटिंग का आंकड़ा दर्ज किया गया है। वहीं, चुनाव प्रचार की बात करें, तो सभी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी ने खुद को जनता के बीच में दूसरों से बेहतर राजनेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश की है। अब ऐसे में जनता किसे अपने नेता के रूप में चुनने जा रही है? यह तो फिलहाल नतीजे वाले दिन यानी की 13 मई को ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि चुनावी नतीजों को लेकर विभिन्न एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिसमें जनता के मिजाज के बारे में बखूबी बताया गया है। आइए, आगे आपको एबीवीपी के सी वोटर के एग्जिट पोल के आधार पर बताते हैं कि कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस में से कौन बाजी मारने जा रहा है?

देखिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल

सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि प्रदेश में 224 सीटें हैं, जिसमें से एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के खाते में 100 से 112 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं। ध्यान रहे कि राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटों की दरकार होगी। इस लिहाज से कांग्रेस महज एक सीट से पीछे चल रही है। बता दें कि कांग्रेस के खाते में 83 से 95 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। जेडीएस के खाते में 21 से 29 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। वहीं अन्य दल महज 3 सीटों पर ही सिमटते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी सूरत में राज्य में विभिन्न दलों के बीच जारी द्वंद के बारे में आप भलीभांति समझ सकते हैं।

किसको कितना वोट शेयर मिलेगा ?

उधर, अगर कर्नाटक में मुख्तलिफ दलों को मिलने वाले वोट शेयर की बात करें, तो बीजेपी के खाते में 38 फीसद वोट शेयर जाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, कांग्रेस 41 फीसद वोट से बीजेपी से आगे चल रही है। जेडीएस 15 फीसद तो अन्य दल महज 6 फीसद पर सिमटते हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह से आप देख सकते हैं कि विभिन्न दलों के बीच जारी इस सियासी लड़ाई में बीजेपी ही सभी दलों से आगे नजर आ रही है।

कोस्टल कर्नाटक में कैसा है बीजेपी का हाल

वहीं, कोस्टल कर्नाटक की सियासी स्थिति की बात करें, तो बीजेपी के खाते में 49 फीसद सीटें, कांग्रेस के खाते में 37 फीसद, जेडीएस 8 फीसद और अन्य दस 6 फीसद सीटों पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है, तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कोस्टल कर्नाटक में कांग्रेस का ही विजयी रथ अन्यों की तुलना में आगे चल रहा है।

कैसा है सेन्ट्रल कर्नाटक का हाल

सेंट्रल कर्नाटक में भी कांग्रेस ही आगे चल रही है। पहले आप यह जान लीजिए कि सेंट्रल कर्नाटक के हिस्से में कुल 35 सीटें आती है। जिसमें से बीजेपी के खाते में 12 से 16 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस 18 से 22 और जेडीएस 0 से 2 सीटों पर ही सिमटती हुई नजर आ रही है, तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि यहां भी अगर दबदबा किसी का नजर आ रहा है, तो वो कांग्रेस ही है।

कैसा है ओल्ड मैसूर का हाल

वहीं, अगर ओल्ड मैसूर की बात करें, तो यहां कुल 55 सीटें आती हैं, जिसमें से बीजेपी के खाते में 4 और कांग्रेस के खाते में 32 से 34 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। जेडीएस 19 से 22 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है, तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि बीजेपी अपना दुर्ग यहां भी हार ही रही है। तो कुल मिलाकर यही कहना उचित रहेगा कि अधिकांश हिस्सों में अगर किसी का दबदबा देखने को मिल रहा है, तो वो कांग्रेस है।