newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: ‘किसी ने जहरीला सांप, तो किसी ने नालायक बेटा’, कर्नाटक में हो रही बदजुबानी के खिलाफ BJP ने खटखटाया EC का दरवाजा, की ये मांग

Karnataka: हालांकि, बाद में पीएम मोदी ने यह कहकर नहले पर दहला मार दिया कि सांप भगवान शिव की सवारी होता है। वहीं खड़गे ने बाद में अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप नहीं कहा था, बल्कि बीजेपी की विचारधारा को कहा था। खैर, अब उन्होंने जिसे भी कहा है, लेकिन बीजेपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलने का पूरा खाका तैयार कर लिया है।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। जहां कांग्रेस बीजपी की खामियों को जनता के बीच पेश कर रही है, तो वहीं कांग्रेस बीजेपी की। दोनों एक-दूसरे को जनता के बीच खुद को बेहतर बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस कोशिश में कुछ दल अब विवादित बयानों की बयार भी बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी शुरुआत विधिवत रूप से किसी और ने नहीं, बल्कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी। उन्होंने पीएम मोदी को एक चुनावी जनसभा में जहरीला सांप बताया था और इसके बाद उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री को नालायक बेटा कह दिया था।

BJP Congress

हालांकि, बाद में पीएम मोदी ने यह कहकर नहले पर दहला मार दिया कि सांप भगवान शिव की सवारी होता है। वहीं खड़गे ने बाद में अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप नहीं कहा था, बल्कि बीजेपी की विचारधारा को कहा था। खैर, अब उन्होंने जिसे भी कहा हो, लेकिन बीजेपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलने का पूरा खाका तैयार कर लिया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, पीयूष गोयल के नेतृत्व में बीजेपी के कई नेता आज चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंचे और जिस तरह से कर्नाटक में अभद्र बयानबाजी की जा रही है, उसे लेकर आयोग में शिकायत की और विवादित बयानबाजी करने वाले संबंधित नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की। कथित तौर पर इस बीच बीजेपी नेताओं के दल ने मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे का भी जिक्र किया।

आपको बता दें कि प्रियांक खड़गे ही वो शख्स हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को नालायक बेटा कहा था। इसके अलावा बीजेपी नेताओं के दल ने कांग्रेस द्वारा अपने मेनीफेस्टो में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर भी आयोग में शिकायत की है। बहरहाल, आयोग ने इन शिकायतों को अपने संज्ञान में ले लिया है। अब आगामी दिनों में इस पूरे मसले पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।