newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी कोरोना को मात, सोशल मीडिया पर किया एम्स की टीम का धन्यवाद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कोरोना को मात दे दी है। वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वो और उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमण से रिकवर हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कोरोना को मात दे दी है। वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वो और उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमण से रिकवर हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने एम्स की टीम का धन्यवाद भी किया है।

JP Nadda

जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया समेत पूरी टीम का धन्यवाद किया और बताया कि वो अब कोरोना कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। उन्होंने लिखा, ” मैं आप सभी लोगों की प्रार्थनाओं और नैतिक समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे परिवार के सदस्य और मैं अब पूरी तरह से कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। हम पूरे दिल से एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम को उनके समर्पण और इस चुनौतीपूर्ण समय में काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

आपको बता दें कि दिसंबर में नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे, जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी। बंगाल से आने के बाद उनके गले में खराश महसूस हुई। ऐसे में जब उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि वो बंगाल दौरे के दौरान लगातार मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए, लेकिन फिर भी वो कोरोना की चपेट में आ गए।