newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेसी नेता प्रमोद आचार्य ने कहा- हमने PM बनाए हैं, तो BJP प्रवक्ता ने जवाब दिया- अध्यक्ष तो बना नहीं सके और बात…

BJP-Congress: गौरतलब है कि जब आचार्य ने भाजपा के येदियुरप्पा को लेकर सवाल किया तो पासवान ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पर लगे आरोपों पर सवाल खड़े किए।

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर लगातार विरोधी दलों के निशाने पर रहती है। ऐसे में एक निजी चैनल के डिबेट शो में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने कांग्रेसी नेता प्रमोद आचार्य की जमकर फजीहत की। दरअसल निजी न्यूज चैनल News24 के एक डिबेट शो में कांग्रेसी नेता प्रमोद आचार्य और भाजपा की तरफ से गुरु प्रकाश पासवान शामिल थे। इस शो में प्रमोद आचार्य ने अपनी बात में कहा कि, उन्होंने कई प्रधानमंत्री बनाए हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री बनाया। हमने चौधरी चरण सिंह, देवगौड़ा को प्रधानमंत्री बनाया। इस पर पासवान ने जवाब देते हुए कहा कि, आचार्य जी दंभ और अहंकार की बात कर रहे थे, इससे बड़ी विडम्बना कुछ और नहीं हो सकती है। जोर देकर गुरू प्रकाश पासवान ने कहा कि, अभी आचार्य जी ने कहा कि, हमने प्रधानमंत्री बनाए हैं। हमने चौधरी चरण सिंह को बनाया, हमने देवगौड़ा को प्रधानमंत्री बनाया। आपने बनाया? कांग्रेस पार्टी ने बनाया?

Manak Gupta Guru Prakash Paswan Acharya Pramod

दिया कुछ ऐसे जवाब

आगे पासवान ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में अपने दामाद द्वारा संचालित अस्पताल को सरकार संचालिक कर रही है। अपनी बात में उन्होंने कहा कि, आप अपनी पार्टी का पूर्णाकालिक अध्यक्ष अब तक नहीं बना पाए हैं और बात देश के प्रधानमंत्री बनाने की करते हैं। अमेठी छोड़कर वायनवाड जाना पड़ा और बात प्रधानमंत्री चुनने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के चेहरा देश के 135 करोड़ लोगों ने देख लिया है।

बता दें कि आचार्य प्रमोद ने गुरू प्रकाश पासवान और उनकी पार्टी को भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की लेकिन जवाब में उन्हें पासवान से करारा जवाब मिला है। गौरतलब है कि जब आचार्य ने भाजपा के येदियुरप्पा को लेकर सवाल किया तो पासवान ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों पर लगे आरोपों पर सवाल खड़े किए।