newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election And BJP: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, हर नए वोटर को पाले में लाने के लिए चलाएगी देशभर में अभियान

पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया था। मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों से साफ कह दिया कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जीत चाहिए और पिछली बार से ज्यादा सीटें भी चाहिए। अब नए वोटरों को जोड़ने वाला अभियान भी चलेगा।

नई दिल्ली। कुछ महीने बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। पिछले दो दिन से दिल्ली में बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक चल रही थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। वहीं, अब सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि बीजेपी ने युवा वर्ग के नए वोटरों को अपने पाले में करने के लिए तैयारी की है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व ने अपने पदाधिकारियों से कहा है कि वो अपने इलाकों में जाएं और वहां जो भी नए वोटर बने हैं, उनको पार्टी के साथ शामिल करने के लिए अभियान चलाएं। बताया जा रहा है कि नए वोटरों को बीजेपी के पाले में लाने के लिए पूरे देश में अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर एक नए वोटर से मिलेंगे और उनको बीजेपी की रीति-नीति के बारे में बताएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया था। मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों से साफ कह दिया कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जीत चाहिए और पिछली बार से ज्यादा सीटें भी चाहिए। इसके लिए मोदी ने तय किया है कि बीजेपी को 50 फीसदी वोट हासिल करना है। साथ ही मोदी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे महिला, युवा, किसान और गरीब के हित में काम करें और उनको सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। बता दें कि मोदी ने पिछले दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान महिला, युवा, किसान और गरीब को ही चार जातियां बताया था। मोदी का ऐसे में सबसे बड़ा फोकस समाज के इन्हीं चार वर्गों पर है।

congress and bjp flags

बात करें 2019 के लोकसभा चुनाव की, तो बीजेपी ने अपने दम पर 303 सीटों पर कब्जा जमाया था। जबकि, कांग्रेस समेत विपक्ष को एक बार फिर झटका लगा था। 2014 के बाद 2019 में बीजेपी ने केंद्र की सत्ता को जिस बड़े अंतर से हासिल किया, उससे भी ज्यादा का लक्ष्य उसने तय कर रखा है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान फरवरी 2024 में होने की संभावना है। साल 2019 में चुनाव आयोग ने 11 फरवरी को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था।