newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TV Debate: राहुल के ट्वीट पर BJP का करारा जवाब, सुधांशु त्रिवेदी ने ऐसे दिया कांग्रेस के युवराज को ज्ञान

TV Debate: ‘आज तक’ के कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी गेस्ट के तौर पर मौजूद थे और इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी के केंद्र सरकार के पर किए  गए ट्वीट का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, “आने वाली घटनाओं के लक्षण पहले से दिख जाते हैं।

नई दिल्ली। विपक्ष के द्वारा लगातार सदन में हंगामा खड़ा कर कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके चलते बीते 26 जुलाई को सदन से 19 सांसदों को निलंबित किया गया था और आज राज्यसभा में ‘आप’ के सांसद संजय सिंह को सदन में नारे लगाने और कागज को फाड़कर चेयर पर फेंकने के आरोप में इस हफ्ते के बचे हुए भाग के लिए निलंबित कर दिया है। इन सब के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया। राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।’ इसके बाद भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज राष्ट्रीय न्यूज चैनल ‘आज तक’ में राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब दिया।


‘आज तक’ के कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी गेस्ट के तौर पर मौजूद थे और इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी के केंद्र सरकार के पर किए  गए ट्वीट का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, “आने वाली घटनाओं के लक्षण पहले से दिख जाते हैं। जब ये संसद का सत्र शुरू नहीं हुआ था। असंसदीय शब्दों को लेकर 1954 से शब्दकोष बना हुआ है और 2010 से लगातार यह पुस्तक प्रकाशित हो रही है। अब ये लोग इसको लेकर हल्ला कर रहे हैं कि ये पहली बार हुआ है।”


विपक्ष की मानसिकता बवाल खड़ा करना- सुधांशु त्रिवेदी

इसके बाद सुधांशु ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि, “हर संसद सत्र के दौरान एक आदेश जारी होता है कि संसद परिसर में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं होगा। हर संसद सत्र के दौरान धारा 144 नियमित रूप से लगती है और ये लोग इस बात पर भी हल्ला कर रहे हैं कि ये तो पहली बार हो रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष की ये मानसिकता थी कि उन्हें कोई ना कोई बवाल खड़ा करते रहना है और इसलिए आपने देखा कि संसद सत्र शुरु होने के बाद दोनों सदनों के पीठासीनों के द्वारा अत्यंत संयम बरतने के बाद भी इस प्रकार का अशोभनीय आचरण विपक्ष के द्वारा किया गया।” सुधांशु त्रिवेदी यही नहीं रुके उन्होंने इसके बाद भी राहुल गांधी की बातों व विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे पर दोनों का आइना दिखाया।