newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड में शुरुआती रुझानों में बीजेपी का दबदबा, जानें कांग्रेस का सूरत-ए-हाल

Uttarakhand Assembly Election: फिलहाल राज्य  में बीजेपी की सरकार है। अभी तक के रुझानों को देखते तो बीजेपी 33 सीटों और कांग्रेस 26 सीटों पर बनी हुई है। ये रुझान सुबह 10 बजे तक के हैं। बता दें कि राज्य में  बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों मुख्यमंत्री चेहरों के साथ मैदान में उतरी हैं।

नई दिल्ली। 10 मार्च यानी आज रिजल्ट का  दिन है। शुरुआती रूझान आना शुरू हो चुके हैं। उत्तराखंड में बीजेपी लगातार सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है। वहीं कांग्रेस भी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही थी लेकिन बाद में बीजेपी ने ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। राज्य में 14 फरवरी को 70 सीटों पर मतदान हुए थे। फिलहाल राज्य  में बीजेपी की सरकार है। अभी तक के रुझानों को देखते तो बीजेपी 33 सीटों और कांग्रेस 26 सीटों पर बनी हुई है। ये रुझान सुबह 10 बजे तक के हैं। बता दें कि राज्य में  बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों मुख्यमंत्री चेहरों के साथ मैदान में उतरी हैं। इस बार कांग्रेस  पूर्व  मुख्यमंत्री हरीश रावत के चेहरे पर चुनाव  लड़ रही है। जबकि बीजेपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सीएम के तौर पर उतारा है। इस बार राज्य में आप ने भी चुनावी मैदान में उतरी है।आप की तरफ से अजय कोठियाल को सीएम फेस के तौर पर उतारा है।

सीटों का क्या है हाल

उत्तराखंड में  57 सीटों पर रुझान आ गए हैं। 30 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 24 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी रुद्रप्रयाग विधानसभा से  600 वोटों से आगे चल रही है। वहीं हरिद्वार शहर सीट से मदन कौशिक हुए पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस 210 वोटों से लोहाघाट विधानसभा सीट पर  आगे बनी हुई है।