newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament: फिरोज गांधी और नरसिम्हा राव का जिक्र कर संसद में भाजपा का जोरदार पलटवार, तिलमिला जाएगी कांग्रेस

Parliament: उन्होंने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने फिरोज गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव पर हमला बोला। उन्होंने आगे कहा कि मैं गांधी परिवार को बहुत जिक्र सुनता हूं। मैं सभी प्रधानमंत्रियों की चर्चा सुनता हूं, लेकिन आज तक कभी मुझे फिरोज गांधी के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं सुनी।

नई दिल्ली। संसद में किसी न किसी मसले को लेकर हमेशा माहौल गरमाया ही रहता है। सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक का सिलसिला जारी ही रहता है। कई मर्तबा तो हालात इतने संजीदा हो जाते हैं कि संसद का सत्र स्थगित करना पड़ जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या फिर से संसद में किसी मसले लेकर बहस छिड़ गई है। क्या फिर किसी मसले को लेकर संसद की चौहद्दी में विवादों की बयार बहनी शुरू हो गई कि आप इस तरह की भूमिका रचा रहे हैं, तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ठीक ही सोच रहे हैं, क्योंकि संसद में एक मर्तबा फिर सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह नोकझोंक ऐसी रही कि पल भर में ही सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो गया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस मसले को लेकर यह बहस छिड़ी है, तो आपको बताते चलें कि यह बहस रक्षा बजट में कटौती को लेकर देखने को मिली। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार पर रक्षा बजट में की गई कटौती को लेकर बेशुमार सवाल उठाए, तो फौजिया खान ने सुब्रमणयम स्वामी पर कटाक्ष किया। वहीं, आनंद शर्मा के इस जोरदार हमले का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रकाश  जावेड़कर ने मोर्चा संभाल लिया।

उन्होंने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर फिरोज गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का जिक्र कर उन हमला बोला। उन्होंने आगे कहा कि मैं गांधी परिवार का बहुत जिक्र सुनता हूं। मैं सभी प्रधानमंत्रियों की चर्चा सुनता हूं, लेकिन आज तक कभी मुझे फिरोज गांधी के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं सुनी। लेकिन नरसिम्हा राव (Narasimha Rao) का कभी नाम नहीं लेते हैं। आंबेडकर (B R Ambedkar) जी का बार बार कोट का जिक्र करते हैं, लेकिन उन्हें दो चुनाव में हराकर लोकसभा में आने नहीं दिया, इसे भूल नहीं सकते। इस  बीच उन्होंने कई मसलों को लेकर विपक्षी  की घेराबंदी की।

ANAND SHARMA

उन्होंने आगे रामगोपाल यादव का जिक्र कर कहा कि मुझे तो यह जानकर हैरत होती है कि जिन लोगों ने पहले राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी, वो आज राम मंदिर के निर्माण की बात कर रहे हैं। आज ये लोग राम की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ शुरू की गई वैक्सीनेशन अभियान को लेकर विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि जो पहले ये कहने से नहीं थकते थे कि यह बीजेपी वैक्सीन है, आज वही लोग वैक्सीन लगवाने से गुरेज नहींं कर रहे हैं।