newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: लखनऊ के ऑक्सीजन प्लांट में हुआ ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, 6 घायल

UP: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से ग्रस्त है। संक्रमण के कारण पूरे देश में ऑक्सीजन की भारी डिमांड है। ऐसे में लखनऊ (Lucknow) के चिनहट इलाके में एक हादसा हो गया। यहां एक ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट (Oxygen Plant Blast) हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए।

लखनऊ। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से ग्रस्त है। संक्रमण के कारण पूरे देश में ऑक्सीजन की भारी डिमांड है। ऐसे में लखनऊ के चिनहट इलाके में एक हादसा हो गया। यहां एक ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट (Oxygen Plant Blast) हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा ऑक्सीजन रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसा का संज्ञान लिया। उन्होंने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

yogi adityanath

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया, “सिलेंडर के ब्लास्ट होने के चलते 3 लोगों के हताहत होने और 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।”

हाल ही में उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए जारी पाबंदियां सोमवार सुबह तक जारी रहेंगी। प्रदेश में पहले वीकेंड लॉकडाउन को दो दिन के लिए बढ़ाया गया था, जो कल सवेरे सुबह 7 बजे खत्म होना था लेकिन सीएम योगी की आज की बैठक में लॉकडाउन को सोमवार सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।