newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Journalist Got Bashing: ‘भारत-पाक को ब्रिटेन से नहीं मिलनी चाहिए मदद’, ये कहते ही ब्रिटिश पत्रकार को भारतीयों ने दिखाई औकात

एलिस्टेयर स्टीवर्ट ने भारत और पाक पर निशाना साधा और कहा कि ब्रिटेन से दोनों देशों को एक पैसा भी मदद नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन उनके ट्वीट पर लोगों ने ब्रिटेन को उसकी औकात याद दिला दी। लोगों ने इतिहास का हवाला देकर कहा कि ब्रिटेन ने हमेशा लूटपाट की है और एलिस्टेयर भारत और पाकिस्तान को नसीहत न दें।

नई दिल्ली। यूक्रेन मसले पर अमेरिका और पश्चिमी देशों का भारत, पाकिस्तान समेत 35 देशों ने साथ नहीं दिया था। ये बात वहां के लोगों को काफी अखरी है। इस बारे में ब्रिटेन के न्यूज प्रेजेंटर एलिस्टेयर स्टीवर्ट ने भारत और पाक पर निशाना साधा और कहा कि ब्रिटेन से दोनों देशों को एक पैसा भी मदद नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन उनके ट्वीट पर लोगों ने ब्रिटेन को उसकी औकात याद दिला दी। लोगों ने इतिहास का हवाला देकर कहा कि ब्रिटेन ने हमेशा लूटपाट की है और एलिस्टेयर भारत और पाकिस्तान को नसीहत न दें। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार को रूस की निंदा करने वाला प्रस्ताव आया था। जिसके पक्ष में 141 वोट पड़े थे। भारत, पाक, चीन समेत 35 देशों ने वोट से परहेज किया था। जबकि, 5 देश रूस के समर्थन में थे।

alistare 1

एलिस्टेयर ने इस पर वोटिंग चार्ट को शेयर किया और लिखा कि इसका अनुमान लगाया जा सकता था, लेकिन भारत और पाकिस्तान को शर्म आनी चाहिए और ब्रिटेन से एक भी पैसा मदद नहीं मिलनी चाहिए। इस पर पद्म सम्मान विजेता डॉ. संजीव बगाई ने लिखा कि एक ऐसा देश यानी ब्रिटेन जिसने 200 साल तक भारतीयों को लूटा, जिसके साम्राज्यवाद का काला इतिहास है, वो दूसरों को सीख दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने लिखा कि कोहिनूर के साथ कई साल तक भारत से जो दौलत लूटकर ब्रिटेन ले गया है, उसे कब लौटा रहा है। इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि हमें ब्रिटेन से एक पैसा भी मदद नहीं मिलती है और हमें अपना सिर ऊंचा रखने के लिए आपकी इजाजत की जरूरत नहीं है।

लोगों ने और किस तरह एलिस्टेयर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, उसे यहां आप देख सकते हैं।