newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lashkar Commander Basit Ahmad Dar Killed: कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुलगाम में दो साथियों समेत ढेर हुआ लश्कर का कमांडर बासित अहमद डार

Lashkar Commander Basit Ahmad Dar Killed: कश्मीर घाटी में बहुत अर्से बाद कोई बड़ा आतंकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में ढेर हुआ है। रेडवानी पाइन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसके बाद पूरे इलाके को सोमवार को घेरा गया और फिर ऑपरेशन शुरू हुआ।

कुलगाम। सेना और सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता मिलने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जवानों ने दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम स्थित रेडवानी पाइन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर बासित अहमद डार को मार गिराया। उसके साथ 2 और आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। कश्मीर घाटी में बासित अहमद डार कई बड़े आतंकी हमलों का सरगना रहा है। इससे पहले मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बातचीत इंटरसेप्ट की थी। जिससे पता चला था कि उनके घेरे में बासित अहमद डार आ गया है। बासित डार पर एनआईए ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा था।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ की जगह से तीनों आतंकियों के शव बरामद करने का काम किया जाएगा। साथ ही ये तस्दीक भी कराई जाएगी कि मरने वाले आतंकियों में बासित अहमद डार भी शामिल है। बाकी दोनों मारे गए आतंकियों की पहचान भी सेना कराने वाली है। कश्मीर घाटी में बहुत अर्से बाद कोई बड़ा आतंकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में ढेर हुआ है। रेडवानी पाइन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसके बाद पूरे इलाके को सोमवार को घेरा गया और फिर ऑपरेशन शुरू हुआ। आतंकियों का ठिकाना घेरने के बाद उनको सरेंडर के लिए कहा गया, लेकिन दहशतगर्दों ने फायरिंग की और उसका जवाब जांबाज जवानों ने देकर तीनों को मौत के मुंह में पहुंचा दिया।

जम्मू-कश्मीर में इससे ठीक पहले 4 मई को आतंकियों ने पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर हमला किया था। उस हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद हुआ था और 4 अन्य जवान घायल हुए थे। उस घटना के जिम्मेदार आतंकियों की तलाश के लिए सेना और पुलिस का ऑपरेशन अब भी जारी है। इस बीच, बासित डार की मौत की खबर से आतंकवाद की कमर तोड़ने में सुरक्षाबल एक और कदम आगे बढ़ चुके हैं।