newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत के भाई विजय ने बीजेपी ज्वॉइन की, बोले- मेरे भाई की…

दो दिन पहले ही बीजेपी ने चंडीगढ़ में भी एक कार्यक्रम में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह को पार्टी में शामिल कराया था। सूत्रों के मुताबिक और भी रिटायर्ड सैन्य अफसरों को पार्टी जल्दी ही खुद का हिस्सा बनाने जा रही है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह पहले से ही मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं।

देहरादून। पिछले साल दिसंबर में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई और सेना से रिटार्यड कर्नल विजय रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में विजय रावत ने बीजेपी ज्वॉइन की। कर्नल विजय रावत ने कहा कि बीजेपी के काम करने का तरीका शानदार है और वो देश का भला करना चाहती है। बीजेपी में शामिल होने से पहले कर्नल विजय रावत ने धामी से मुलाकात की थी। तभी से अटकलें लग रही थीं कि वो बीजेपी में आ सकते हैं।

bipin rawat

उत्तराखंड में ज्यादातर घरों में सैनिक और पूर्व सैनिक हैं। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई को ज्वॉइन कराने से इनमें से ज्यादातर को फिर बीजेपी की ओर लाने में पार्टी को सफलता मिलने की उम्मीद है। धामी ने इस मौके पर कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनके परिवार ने देश की सेवा की है और वो उन्हें नमन करते हैं। सीएम ने कहा कि जो सपना जनरल रावत और उनके परिवार ने देश और उत्तराखंड के लिए देखा, वो उसे पूरा करने का काम करते रहेंगे। कर्नल विजय रावत ने इस पर कहा कि मेरे भाई के सपने से बीजेपी का विजन मेल खाता है। बीजेपी और मेरे भाई के विचार एक जैसे हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि अगर पार्टी कहेगी, तो मैं उत्तराखंड के लोगों की सेवा जरूर करूंगा।

बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी ने चंडीगढ़ में भी एक कार्यक्रम में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह को पार्टी में शामिल कराया था। सूत्रों के मुताबिक और भी रिटायर्ड सैन्य अफसरों को पार्टी जल्दी ही खुद का हिस्सा बनाने जा रही है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह पहले से ही मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं। इसके अलावा ओलंपिक गेम्स में शूटिंग का पदक जीतने वाले कर्नल राज्यवर्धन राठौर भी बीजेपी के पूर्व सांसद हैं।