newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Air Force Exercise: चीन के बाद अब पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने जा रही भारतीय वायुसेना, 6 मई को एलओसी के पास करेगी बड़ा युद्धाभ्यास

जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में भी वायुसेना का ये युद्धाभ्यास होगा। इस अभ्यास के दौरान वायुसेना अपने सभी तरह के लड़ाकू विमानों, अवॉक्स और मिसाइलों के जरिए युद्ध क्षमता का प्रदर्शन करने वाली है। जिन इलाकों में वायुसेना का युद्धाभ्यास होने जा रहा है, वे सभी पाकिस्तान से सटे हैं।

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर में पिछले दिनों दो बार युद्धाभ्यास कर भारतीय वायुसेना ने चीन को तगड़ी चेतावनी दी थी। अब वायुसेना ऐसे ही एक युद्धाभ्यास से पाकिस्तान को संदेश देने जा रही है। भारतीय वायुसेना 6 मई को जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने जा रही है। जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में भी वायुसेना का ये युद्धाभ्यास होगा। इस अभ्यास के दौरान वायुसेना अपने सभी तरह के लड़ाकू विमानों, अवॉक्स और मिसाइलों के जरिए युद्ध क्षमता का प्रदर्शन करने वाली है। बता दें कि जिन इलाकों में वायुसेना का युद्धाभ्यास होने जा रहा है, वे सभी पाकिस्तान से सटे हैं।

indian air force

वायुसेना सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल में होने जा रहे भारतीय वायुसेना के अभ्यास के दौरान इन राज्यों और देश के अलग-अलग हिस्सों से वायुसेना के तमाम विमान उड़ान भरेंगे। इस दौरान दुश्मन के विमानों को चुनौती देने और उन्हें रोकने के सभी तरीकों पर ड्रिल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना हाल के वर्षों में पहली बार पाकिस्तान से सटे इलाकों में इस तरह का बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही है। वायुसेना का ये अभ्यास इस मायने में अहम है, क्योंकि चीन से भारत का गंभीर विवाद चल रहा है और ऐसी खबरें आती रही हैं कि अगर चीन ने मोर्चा खोला, तो पाकिस्तान भी उसका साथ दे सकता है। अपने युद्धाभ्यास से वायुसेना अब पाकिस्तान को ये संदेश देने जा रही है कि उसकी तरफ से की गई कोई भी हिमाकत उसे कितनी भारी पड़ सकती है।

abhinandan varthaman iaf
पाकिस्तान के एफ-16 विमान को अपने मिग-21 विमान से मार गिराने वाले जांबाज भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान।

बता दें कि साल 2019 में जब भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी, तो उसके अगले ही दिन पाकिस्तानी वायुसेना के विमान जम्मू-कश्मीर में घुस आए थे। उन्होंने बम गिराने की नाकाम कोशिश की थी। तब भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान ने अपने 40 साल से भी ज्यादा पुराने मिग-21 विमान से अमेरिका में बने पाकिस्तान के उन्नत एफ-16 विमान को मार गिराया था।