newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया BJP का प्रदेश अध्यक्ष

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है। उनसे पहले इस पद की कमान नलिन कुमार कटील के पास थी। कटील को 2020 में इस पद की कमान सौंपी गई थी। उधर, इस खास मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने …

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है। उनसे पहले इस पद की कमान नलिन कुमार कटील के पास थी। कटील को 2020 में इस पद की कमान सौंपी गई थी। उधर, इस खास मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान भी जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने कटील को कर्नाटक की कमान सौंपी है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है।

BS Yediyurappa

वहीं, बीजेपी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने नलिन कुमार कटील को प्रदेश अध्य़क्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, ”’बीवाई विजयेंद्र अन्ना को बीजेपी की कर्नाटक इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई।यह निश्चित है कि उनके संगठनात्मक कौशल और नेतृत्व में, बीजेपी मजबूत होगी और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को आवाज देगी।
उधऱ, कर्नाटक बीजेपी ने कहा कि नलिन कुमार कटील की अगुवाई में हमारी पार्टी सियासी मोर्चे पर बेहतर करेगी। हम जगहों पर पहुंचेंगे, जहां अभी तक हमारा जनाधार नहीं बढ़ा है। हम अपने जनाधार के आयाम को विस्तारित करेंगे।

BS Yediyurappa

आपको बता दें कि बीवाई विजयेंद्र पिता बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में रेखांकित किए जाते हैं। हालांकि, इस बात की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थी कि उन्हें पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती थी। उनकी कुशल संगठानात्मक शैली को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। ध्यान दें, कर्नाटक में दो जातियां राजनीति के दृष्टि से काफी अहम माने जाते हैं, जिसमें से पहला लिंगायत और दूसरा वोक्कालिगा है। राज्य में लिंगायत की आबादी जहां 17 फीसद है, तो वहीं वोक्कालिगा 12 फीसद है।